13 DEC
Credit: Instagram
90s के सुपरहीरो शक्तिमान पर फिल्म बनाने की प्लानिंग है. लेकिन इसके लीड हीरो की कास्टिंग को लेकर काफी माथापच्ची हो रही है.
रणवीर सिंह शक्तिमान बनने की रेस में सबसे आगे थे. लेकिन ओरिजनल शक्तिमान रहे मुकेश खन्ना ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया.
उनके मुताबिक सलमान, अक्षय कुमार, शाहरुख खान, अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ भी इसके लिए फिट नहीं हैं. ऐसे में आखिर कौन बनेगा शक्तिमान, इसका हिंट मुकेश खन्ना ने दिया है.
एक्टर के मुताबिक, साउथ इंडियन स्टार अल्लू अर्जुन शक्तिमान का रोल निभा सकते हैं. अपने यूट्यूब चैनल पर मुकेश खन्ना ने अल्लू की तारीफ की.
उन्होंने कहा कि अल्लू अर्जुन की ऐसी पर्सनैलिटी है कि वो शक्तिमान का रोल कर सकते हैं. पुष्पा 2 में उनकी एक्टिंग को उन्होंने 10 में से 8-9 नंबर दिए.
पुष्पा 2 की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा- एक फिल्म बस पैसों से नहीं बनती. इसके लिए प्लानिंग चाहिए. फिल्म में खर्च हुआ हर पैसा स्क्रीन पर नजर आता है.
फिल्म के ओपनिंग फाइट सीन से मुकेश खन्ना प्रभावित दिखे. उन्होंने डायरेक्टर सुकुमार की इसके लिए तारीफ की. लेकिन मूवी में कुछ चीजें उन्हें गलत लगीं.
मुकेश खन्ना के मुताबिक, फिल्म में हीरो की स्मगलिंग का महिमामंडन करना गलत है. उन्होंने कानून व्यस्था की धज्जियां उड़ने निंदा की है.
उनका कहना है इन सभी चीजों से जनता को गलत मैसेज जाता है. उन्होंने मेकर्स से नेगेटिव चीजों को बढ़ावा ने देकर सही कंटेंट दिखाने का अनुरोध किया.
दूसरी तरफ, हैदराबाद के संध्या थियेटर में मची भगदड़ के दौरान महिला की मौत मामले में अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है. इस खबर ने फैंस को शॉक दिया है.