shaktiman fame vaishnavi on mukesh khanna

66 की उम्र में 'शक्तिमान' बनेंगे मुकेश खन्ना, खूब हुए ट्रोल, बोले- एज सिर्फ एक नंबर...

AT SVG latest 1

16 Nov 2024

Credit: Mukesh Khanna

Screenshot 2024 11 16 204537ITG 1731770163068

कुछ दिनों पहले मुकेश खन्ना ने 'शक्तिमान' फिल्म का पोस्टर और ट्रेलर रिलीज किया था. इसमें मुकेश बतौर 'शक्तिमान' बने नजर आ रहे थे. 

मुकेश ने दिया जवाब

mukesh kartikITG 1731690525095

इसके बाद मुकेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें बताया कि रणवीर सिंह और टाइगर श्रॉफ को उन्होंने इस रोल के लिए ठुकरा दिया है. वो किसी और एक्टर की तलाश में हैं.

mukesh khanna 2ITG 1731770354706

मुकेश खन्ना ने जबसे 'शक्तिमान' का ट्रेलर रिलीज किया है, वो ट्रोल्स के निशाने पर आए हुए हैं. अब सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एक्टर सबको मुंहतोड़ जवाब दिया है. 

mukesh khanna 3ITG 1731770356372

मुकेश ने लिखा- शक्तिमान, भीष्म पितामह की कोई उम्र नहीं. उम्र क्या होती है? उम्र सिर्फ एक नंबर है. उम्र वो होती है जो दिखती है. शक्तिमान की कोई उम्र नहीं.

mukesh khanna 4ITG 1731770357937

"भीष्म पितामह की कोई उम्र नहीं. वो उम्र से नहीं जाने जाते. वो काम से जाने जाते हैं. लोग मुझे मेरी उम्र गिना रहे हैं. कह रहे हैं कि मैं बूढ़ा हो गया हूं."

mukesh khanna 5ITG 1731770359489

"इस उम्र में ये शक्तिमान बनना चाहता है. मैं ऐसे गैर जिम्मेदार लोगों को बता दूं कि मेरी उम्र 160 साल है. मैंने भीष्म पितामह का रोल तब निभाया था जब मैं छोटा था."

mukesh khanna 6ITG 1731770360984

"और 10 साल बाद मैंने शक्तिमान का रोल तब जिया जब मैं बड़ा हो गया था. ये कृतघ्नहीन लोग मुझे कह रहे हैं कि मैं बूढ़ा हो गया हूं. मैं इन्हें बता दूं कि मैं इन सबसे जवान हूं."

mukesh khanna 7ITG 1731770362499

"भले मेरी उम्र 160 साल है, क्योंकि उम्र कुछ नहीं होती. वो सिर्फ नंबर होती है. तुम्हारी उम्र मुझसे कम होगी पर मैं तुमसे अधिक छोटा हूं, अधिक जवान हूं."

mukesh khanna 8ITG 1731770365427

"उम्र काम से बनती है. विचारों से बनती है और मेरे विचार तुम सबसे ज्यादा शुद्ध हैं. और मैं तुमसे ज्यादा अच्छे काम कर रहा हूं. ये कहना बंद करो कि मैं शक्तिमान बनना चाहता हूं."

mukesh khanna 9ITG 1731770366915

"मैंने अपने गाने का वीडियो या प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं नहीं कहा कि मैं नया शक्तिमान बनने जा रहा हूं. ये आप लोगों के शैतानी दिमाग ने कहा है या फिर मैं कह सकता हूं कि आपसे कहलवाया गया है."

"मुझे ट्रोल करना बंद करो. ईमानदारी से अपना काम करो. तो तुम्हें मेरा लाया हुआ राष्ट्र भक्ति का गाना दिखेगा. मेरी उम्र नहीं. मेरा वीडियो देखिए और जानिए कि आप कितना गलत काम कर रहे हो."