बंद करो सोनाक्षी-जहीर की शादी को हिंदू-मुस्ल‍िम एंगल देना, सपोर्ट में उतरे मुकेश खन्ना

5 July 2024

Credit: Instagram

23 जून को सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल से शादी की. दोनों की इंटरफेथ मैरिज को लेकर सवाल उठे. कपल को ट्रोल किया गया.

मुकेश खन्ना का रिएक्शन

शत्रुघ्न सिन्हा ने इस पर रिएक्ट भी किया. जहीर को बेटी सोनाक्षी के लिए परफेक्ट मैच बताया. कहा कि उनकी बेटी ने कोई गैर कानूनी काम नहीं किया.

अब मशहूर एक्टर मुकेश खन्ना ने कपल की इंटरफेथ मैरिज पर रिएक्ट किया है. उनका कहना है प्यार का कोई महजब नहीं होता.

मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा- इसमें हिंदू मुस्लिम का एंगल मत डालिए. सोनाक्षी ने जो किया है उसने उस लड़के अचानक से शादी नहीं की है.

उसके साथ 7-8 साल रहने के बाद शादी का फैसला किया है. ऐसे में ये हिंदू-मुस्लिम नहीं रहता. जिहाद का एंगल तब होता है जब कोई छोटी बच्ची को आकर बहला फुसला लेता है.

सालभर के अंदर शादी हो जाती है. वहां गड़बड़ होती है. ये मसला और एंगल पॉलिटिकल है. पता नहीं हम कैसे इससे निपटेंगे.

लेकिन यहां दोनों एक्टर हैं. क्या हिंदू मुस्लिम शादी नहीं करते. हमारे टाइम में भी लोगों ने शादी की है, वो सभी अपनी लाइफ में खुश हैं.

मुकेश खन्ना ने शत्रुघ्न सिन्हा को अपनी करीबी दोस्त बताया है. उन्हें महान इंसान का टैग दिया. कहा कि सोनाक्षी की शादी उनके घर का मैटर है.

सोनाक्षी और जहीर ने सिविल मैरिज की है. बस करीबी लोग ही शादी में शामिल हुए. इंटीमेट वेडिंग के बाद कपल ने शानदार रिसेप्शन पार्टी रखी थी.