3 May 2025
Credit: Instagram
बीआर चोपड़ा के शो 'महाभारत' में दुर्योधन का किरदार निभाकर घर-घर फेमस हुए एक्टर पुनीत इस्सर के घर में जश्न का माहौल है. एक्टर के बेटे सिद्धांत इस्सर ने शादी रचा ली है.
सिद्धांत इस्सर के वेडिंग रिसेप्शन में फेमस एक्टर मुकेश खन्ना भी शामिल हुए थे. मुकेश खन्ना ने दूल्हे राजा सिद्धांत और उनकी दुल्हनिया संग फोटो शेयर की, जो सोशल मीडिया पर छाई हुई है.
मुकेश खन्ना फोटो में दूल्हा-दुल्हन के साथ अपने खास दोस्त पुनीत इस्सर संग भी पोज देते दिखाई दिए. सभी जश्न में डूबे दिखाई दे रहे हैं.
मुकेश खन्ना ने दोस्त पुनीत इस्सर के बेटे और बहू को शादी की ढेर सारी बधाइयां और ब्लेसिंग्स भी दीं.
शादी की तस्वीर शेयर करते हुए मुकेश खन्ना ने खास कैप्शन भी लिखा. उन्होंने लिखा- दुर्योधन के घर शादी हो और पितामह ना जायें ऐसा तो संभव नहीं.
'पुनीत इस्सर के बेटे सिद्धांत की शादी के रिसेप्शन में पहुंचे मुकेश खन्ना. ना पहुंचते तो सिद्धांत के विरुद्ध हो जाता. सो पहुंचे और बहू को आशीर्वाद दिया-''अखंड सौभाग्यवती भव''. ये था द्वापर युग और कलियुग का अनोखा मिलन.'
बता दें कि मुकेश खन्ना और पुनीत इस्सर काफी गहरे दोस्त हैं. दोनों ने साथ में सालों पहले महाभारत शो में काम किया था.
पुनीत इस्सर जहां दुर्योधन का किरदार निभाकर छा गए थे, तो वहीं मुकेश खन्ना ने भीष्म पितामह का किरदार निभाया था. दोनों ही स्टार्स को आज भी इन किरदारों के लिए याद किया जाता है.
सालों बाद मुकेश खन्ना और पुनीत इस्सर को एक साथ एक फ्रेम में देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. साथ ही फैंस न्यूली मैरिड कपल को भी बधाइयां दे रहे हैं.