कपिल शर्मा के शो पर क्यों नहीं गये 'शक्तिमान'? बताई वजह, Video

10 May 2024

Credit: Instagram

सोशल मीडिया के दौर में आये दिन सेलेब्स की कोई ना कोई क्लिप वायरल होती रहती है. इंस्टाग्राम स्क्रॉल करते-करते अचनाक मुकेश खन्ना के एक वीडियो पर नजर पड़ी.

कपिल पर भड़के मुकेश खन्ना 

वीडियो में वो कपिल शर्मा को लेकर कुछ कह रहे थे. पूरा वीडियो सुना, तो समझ आया कि आज तक वो कपिल शर्मा शो पर क्यों नहीं गये. 

एक्टर से पूछा गया, कपिल शर्मा शो सीजन 2 में 'महाभारत' की पूरी टीम गई हुई थी. आप नहीं गये वहां पर क्यों? उन्होंने कहा- पहले दिन से ही मुझे कपिल शर्मा का व्यवहार थोड़ा घमंडी लगा.

'वो जब राम की इज्जत नहीं करता है, तो भीष्म पितामह की क्या करेगा. मैंने कहा कि अगर मैं अरुण गोविल की जगह होता, जिसको उन्होंने कहा कि देखो देखो. राम भी जो हैं VIP अंडरवियर पहन रहे हैं.' 

'मैं भड़क गया था. इससे पहले भी मैं नाराज था. अवॉर्ड फंक्शन में ये भाग भाग कर आया और आकर मेरी सीट के बगल में बैठ गया.'

'हमारे यहां एक तरह का रिवाज है. हैलो सर कैसे हैं आप बस इतना बोलना होता है और बोलना चाहिये. ये आदमी आकर बैठ गया. मुझे पता है कि ये असभ्य है.'

बस इसी नाराजगी की वजह से मुकेश खन्ना आज तक 'कपिल शर्मा शो' पर नजर नहीं आए. मुकेश खन्ना ने बी आर चोपड़ा की 'महाभारत' में भीष्म पितामह का रोल निभाया था. 

भीष्म पितामह की तरह मुकेश खन्ना ने भी रियल लाइफ में शादी नहीं की है. उन्हें 90s के पॉपुलर शो 'शक्तिमान' के लिये भी जाना जाता है. हालांकि, लंबे समय से वो स्क्रीन से दूर हैं.