मुकेश अंबानी की गोद में चहकती दिखीं नातिन, नानू संग खेलीं ईशा की बेटी, Video वायरल

7 July 2024

Credit: Social Media

अंबानी परिवार में इन दिनों अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन्स का जश्न चल रहा है.

नातिन संग मुकेश अंबानी

5 जुलाई को अनंत-राधिका का संगीत का फंक्शन रखा गया था. जश्न के इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. 

संगीत सेरेमनी से मुकेश अंबानी का एक बहुत ही प्यारा वीडियो सामने आया है. वीडियो में मुकेश अंबानी अपनी नन्ही नातिन आदिया संग खेलते नजर आए. 

नानू मुकेश अंबानी की गोद में ईशा अंबानी की लाडली बेटी आदिया भी काफी खुश नजर आ रही हैं.

नानू की गोद में लिटिल आदिया खिलखिलाकर हंसती-खेलती दिखीं. नातिन संग मुकेश अंबानी की क्यूट बॉन्डिंग फैंस का दिल जीत रही है. 

बता दें कि मुकेश अंबानी अपने नाती-पोतों संग काफी क्लोज बॉन्ड शेयर करते हैं. हर फैमिली फंक्शन में वो घर के बच्चों संग हंसते खेलते दिखते हैं. 

अनंत और राधिका की बात करें तो दोनों 12 जुलाई को सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधेंगे. इसके बाद 13 जुलाई को आशीर्वाद कार्यक्रम होगा और फिर 14 जुलाई को रिसेप्शन पार्टी रखी जाएगी.

अनंत-राधिका की शादी में बॉलीवुड, स्पोर्ट्स और राजनीति की दुनिया की कई बड़ी हस्तियां शामिल होने वाली हैं.