अंबानी परिवार का असली 'डॉन' कौन? मुकेश अंबानी ने खोला राज, वीडियो

3 March 2024

फोटो- इंडिया टुडे

अनंत-राधिका के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन से नीता अंबानी और मुकेश अंबानी का एक फनी वीडियो सामने आया है. ये दूसरे दिन के जश्न के दौरान का है. 

कौन है अंबानी परिवार का 'डॉन'?

दोनों ही इसमें आपस में बातचीत करते नजर आ रहे हैं. वीडियो की शुरुआत होती है, मुकेश अंबानी के कुर्सी पर बैठे दिखने से. वो 'डॉन' की तरह बैठे नजर आते हैं. बैकग्राउंड में आवाज आती है, डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है.

इतने में नीता आती हैं और कहती हैं कि पर ये डॉन पकड़ा गया है. वो भी 4 छोटे नाती-पोते द्वारा. जिनकी नन्हीं उंगलियां इनको रैप करके रखती हैं. 

"मुकेश चलो न, हम लेट हो रहे हैं. हमारे लाडले और सबसे छोटे बेटे अनंत का संगीत है." मुकेश अंबानी आंखों से काला चश्मा उतारते हुए कहते हैं- येस बॉस.

मुकेश अंबानी कहते हैं कि हमारी जिंदगी में असली डॉन, एक ही थी, एक ही है और एक ही रहेगी, और वो हैं नीता अंबानी.

कुर्सी पर नीता अंबानी स्काई ब्लू शिमरी साड़ी पहने बैठी नजर आती हैं. आंखों पर काला चश्मा लगाती हैं और स्वैग से लुक देती नजर आती हैं. 

फैन्स इस फनी वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. उनका कहना है कि ये सब सिर्फ अंबानीज ही कर सकते हैं. और कोई नहीं.