भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी एक बार फिर से दादा बन गए हैं. उनकी बहू श्लोका मेहता ने बेटी को जन्म दिया है. इस बीच अंबानी को अपनी नातिन आदिया के साथ देखा गया.
बेहद क्यूट है आदिया
शनिवार को मुकेश अंबानी और उनका परिवार श्लोका और घर में आई नन्ही परी को लेने अस्पताल पहुंचे थे. यहां उनकी बेटी ईशा अंबानी और उनके बच्चे भी साथ थे.
अब मुकेश और ईशा अंबानी का एक वीडियो सामने आया है. इसमें बिजनेसमैन ने नातिन को गोद में लिया हुआ है. वो बच्ची पर प्यार लुटा रहे हैं.
वीडियो में अंबानी, नन्ही आदिया को अपनी गोद में उठाते हैं. उन्हें गाल पर प्यार से किस करते हैं. फिर उनके साथ खेलने लगते हैं. आदिया भी नाना के चेहरे को अपने छोटे हाथों से छूती हैं.
गोलू-मोलू आदिया नाना और मां को देखकर हंस रही हैं. उनकी हंसी देखकर उनके आसपास के लोगों के चेहरे पर भी मुस्कान बिखर गई.
सोशल मीडिया पर यूजर्स भी आदिया पर प्यार बरसा रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि नन्ही बच्ची बेहद क्यूट हैं. कुछ बच्ची की मुस्कान पर दिल हार रहे.
वैसे मुकेश अंबानी और उनका परिवार बहू श्लोका मेहता और नए बेबी को भी घर लेकर आ गए हैं. मां और बेटी दोनों हेल्दी हैं.
अनंत अंबानी की मंगेतर राधिका मर्चेंट भी अंबानी परिवार के साथ नजर आईं. सभी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.