प्यार हुआ इकरार हुआ... गाने पर नीता अंबानी संग मुकेश अंबानी की परफॉर्मेंस, Video

1 मार्च 2024

फोटो क्रेडिट: आजतक

मुकेश अंबानी अपने छोटे बेटे अनंत और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन को लेकर बेहद खुश हैं. 1 से 3 मार्च तक चलने वाले इस इवेंट में कई सितारें शिरकत कर रहे हैं.

नीता-मुकेश अंबानी की परफॉर्मेंस

अनंत की मां नीता अंबानी ने एक वीडियो में बताया है कि वो जामनगर की अपनी संस्कृति को सेलिब्रेट करना चाहती थीं, इसलिए वो बेटे का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन यहां कर रही हैं.

इवेंट में परफॉर्म करने के लिए हॉलीवुड की पॉप सिंग रिहाना को भारत बुलाया गया है. ऐसे में स्टार कपल मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी बेटे के इवेंट में परफॉर्म करने वाले हैं.

मुकेश और नीता अंबानी हिंदी सिनेमा के आइकॉनिक गाने पर परफॉर्मेंस देने वाले हैं. इसका रिहर्सल वीडियो भी सामने आ गया है. कपल की एक्सप्रेशन और अंदाज देखने लायक है.

मुकेश और नीता अंबानी ने इससे पहले अपने घर के बड़े इवेंट्स में परफॉर्मेंस दी है. अब छोटे बेटे की शादी में कपल धूमधाम से खुशियां मना रहा है.

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में 1 से 3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में धूमधाम से होने वाला है. इसमें शामिल होने के लिए कई सितारे पहुंच चुके हैं.