(Source: Instagram)
5 Feb, 2023
सिद्धार्थ-कियारा की शादी: जैसलमेर पहुंची अंबानी फैमिली! एयरपोर्ट पर दिखा लग्जरी गाड़ियों का काफिला
कियारा की दोस्त हैं ईशा अंबानी
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram
7 फरवरी को होने वाली शादी के मद्देनजर जैसलमेर में मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है.
करण जौहर, शाहिद कपूर और मीरा राजपूत रविवार की सुबह शादी में शामिल होने के लिए रवाना हुए.
तो वहीं कहा जा रहा है कि कपल को आशीर्वाद देने मुकेश अंबानी भी अपने परिवार के साथ जैसलमेर पहुंचे.
मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी कियारा की बचपन की दोस्त हैं. दोनों स्कूल में साथ में पढ़े हैं.
जैसलमेर एयरपोर्ट के बाहर अंबानी फैमिली की लग्जरी गाड़ियों का काफिला देखा गया.
अंबानी परिवार की सुरक्षा को देखते हुए उनके सिक्योरिटी गार्ड्स पहले ही शादी के वैन्यू पर पहुंच चुके हैं.
शादी में केवल चुनिंदा मेहमानों को ही इनवाइट किया गया है, रिपोर्टस के मुताबिक, तकरीबन 150 लोगों के पहुंचने की उम्मीद है.
शादी की फोटोज लीक न हो इसलिए मेहमानों को फोन का इस्तेमाल करने की इजाजत बिल्कुल नहीं है.
ये भी देखें
GF संग लिवइन में रहने के लिए एक्टर ने झेली मुसीबतें, घर मिलना हुआ मुश्किल, बोला- मैं उदास...
'मैंने किसी का करियर बर्बाद नहीं किया', 'नेपोटिज्म का ब्रांड एम्बेसडर' कहे जाने से दुखी करण
प्यार में एक्टर, घर वालों ने बनाया शादी का प्रेशर, बोला- घर खरीद लिया है, अब बस...
रियलिटी शो में छाई, फिर भी लगातार झेलती रही रिजेक्शन्स, एक्ट्रेस बोली- मौकों से ज्यादा...