राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की सगाई के बाद से ही तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
वहीं एक वीडियो और वायरल हो रही है, जहां राधिका का एंटीलिया में स्वागत किया जा रहा है.
इस वीडियो में राधिका अपनी कार से उतर कर सबसे पहले ईशा अंबानी के बेबी को गोद में खिलाते दिख रही हैं.
राधिका के गृह-प्रवेश से पहले नीता अंबानी उनकी आरती उतारती है.
तिलक लगा कर पूरे विधि विधान से राधिका का स्वागत किया जाता है.
राधिका नीता को हाथ जोड़कर नमस्ते करती हैं और गले लगाती हैं.
राधिका मुकेश अंबानी का हाथ जोड़कर अभिवादन करती हैं, जिसके बाद वो उन्हें तुरंत गले लगा लेते हैं.
इसके राधिका बाद श्लोका मेहता, आकाश अंबानी सभी से गले मिलती हैं.
ये वीडियो सगाई से पहले का है, जो अब जमकर वायरल हो रहा है.