मुकेश अंबानी के पोते के बर्थडे का जश्न, आकाश संग पहुंचीं बहू श्लोका
बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के पोते का पोस्ट-बर्थडे सेलिब्रेशन किया गया.
Pic Credit: urf7i/instagram10 दिसंबर 2020 को जन्में पृथ्वी का इस बार दूसरा बर्थडे मनाया गया.
इस दौरान श्लोका और आकाश बेहद ही कैजुअल अंदाज में बेटे के साथ दिखे.
अंबानी परिवार के इकलौते पोते का जन्मदिन हर साल बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है.
इस बार पृथ्वी अपने मम्मी-पापा के साथ डिजनीलैंड पहुंचे, जहां उन्होंने खूब मस्ती की.
डिजनीलैंड में पेरेंट्स की गोद में स्पॉट हुए पृथ्वी की क्यूटनेस ने सबका दिल जीत लिया.
पिछली बार पृथ्वी के जन्मदिन पर नन्हे अंबानी को सौ ब्राह्मणों का आशीर्वाद दिलवाया गया था.
वहीं बर्थडे बैश के लिए इटली और थाईलैंड के बेहतरीन शेफ को बुलवाया गया था.
Pic Credit: urf7i/instagramअंबानी परिवार में इस बार डबल खुशी का मौका है. ईशा अंबानी भी जुड़वा बच्चों की मां बनी हैं.
पृथ्वी की बर्थडे पार्टी में क्रिकेटर रोहित शर्मा की पत्नी रीतिका सजदेह अपनी बेटी के साथ पहुंची.
वहीं हार्दिक पांड्या की वाइफ नताशा और कृणाल पांड्या भी अपनी फैमिली के साथ सेलिब्रेशन में शामिल हुए.