2 Mar 2024
Credit: Instagram
जामनगर में धूमधाम से अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग फंक्शन सेलिब्रेट किया जा रहा है. नेता, अभिनेता, क्रिकेटर्स और बिजनेसमैन कपल की खुशियों में शामिल होने जामनगर पहुंचे.
प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के पहले दिन अनंत अंबानी ने स्टेज से अपनी फैमिली के लिए दिल छू लेने वाली स्पीच दी. अनंत कहते हैं- ये सब मेरी मम्मी ने किया है. मेरे प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए वो पिछले चार महीनों से 18-19 घंटे काम कर रही हैं.
'मैं मम्मी का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने ये सब कर दिखाया. यहां मौजूद सभी लोगों का शुक्रिया करना चाहूंगा. आप सभी मुझे और राधिका को स्पेशल फील कराने के लिए जामनगर आये. अगर हमारी वजह से आप लोगों को किसी तरह की दिक्कत हुई तो मुझे माफ करियेगा.'
'इस इवेंट को यादगार बनाने के लिए मैं अपने मम्मी, पापा, भाई, बहन और सभी का शुक्रिया करना चाहता हूं. सभी पिछले तीन महीनों से तीन घंटे की भी कम नींद ले रहे थे. ताकि मेरी और राधिका की खुशियों में चार चांद लगा सकें.'
'मैं बहुत खुशनसीब हूं कि अपनी खुशियां आप सभी के साथ शेयर कर सकता हूं. आप सभी को पता है कि मेरी लाइफ हमेशा ही गुलाबों के बेड से सजी नहीं रही है. मैंने बचपन से कई हेल्थ दिक्कतें झेली हैं.'
'पर मेरे मम्मी-पापा ने कभी मुझे अलग फील नहीं कराया. वो हमेशा सपोर्ट बनकर मेरे साथ रहे. मुझे हिम्मत दी. मेरा हौसला बढ़ाया. मैं खुद को लकी समझता हूं कि मुझे राधिका मिली.'
'हम सात साल से साथ हैं और मैं हर दिन इनसे मोहब्बत करता जा रहा हूं. राधिका से मिलने के बाद मेरे दिल में सुनामी आ गई थी. मेरे पेरेंट्स ने मुझे सपनों को पूरा करने की हिम्मत दी. समझ नहीं आ रहा है कि मैं उनका शुक्रिया कैसे करूं.'
बेटे अनंत की स्पीच सुनकर मुकेश अंबानी भावुक हो गये. खुशी के मौके पर उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े. शायद ये पहला मौका है, भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन को इमोशनल होते देखा गया.