3 MAR 2024
Credit: Instagram
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पर अंबानी फैमिली के बेहद खुशनुमा रंग देखने को मिले.
परिवार की बॉन्डिंग देखते ही बन रही थी. वहीं अब पार्टी की इनसाइड फोटोज वायरल हो रही है.
जहां मुकेश अंबानी और नीता अंबानी बच्चों पर प्यार लुटाते दिखे. वहीं नाती-पोते को भी लाड़ किया.
एक फोटो में मुकेश अंबानी अपनी बेटी ईशा अंबानी पिरामल को सीने से लगाए किस करते दिखे.
वहीं दूसरी तस्वीर में उन्होंने ईशा की बेटी आद्या को गोद में लिया हुआ है. नातिन का हंसता चेहरा यूजर्स को काफी लुभा रहा है.
एक और फोटो में मुकेश बड़े बेटे आकाश अंबानी के बेटे पृथ्वी को प्यार करते दिखे. बच्चों संग उनकी बॉन्डिंग देखते ही बनती है.
नीता अंबानी ने भी नातिन आद्या पर प्यार बरसाया. बच्ची को गोद में लेते हुए नीता काफी खुश दिखीं.
बीते दिन नीता अंबानी ने अपनी स्पीच में राधिका मर्चेंट का परिवार में स्वागत करते हुए उन्हें अपनी बेटी बताया था.
वहीं राधिका ने भी स्पीच में खुद को लकी कहा था. उन्होंने बताया था कि कैसे जामनगर से उनके प्यार और रिश्ते की शुरुआत हुई थी.