तलाक के दर्द में एक्ट्रेस, शादी के 9 साल बाद हुई पति से अलग, बोली- मैं खुद की...

16 Apr 2025

Credit: Mugdha Chaphekar

टीवी के पॉपुलर सीरियल 'कुमकुम भाग्य' फेम मुग्धा चाफेकर, शादी के 9 साल बाद पति से तलाक ले चुकी हैं. दोनों ने एक ज्वॉइंट स्टेटमेंट में फैन्स को जानकारी दी थी. 

मुग्धा की पोस्ट

साथ ही बताया था कि दोनों मिलकर बच्चे की परवरिश करेंगे. दोनों तलाक ले चुके हैं, अपनी-अपनी जिंदगी में अकेले रहकर खुश हैं.

बता दें कि मुग्धा सोशल मीडिया पर तलाक की स्टेटमेंट के कुछ समय बाद एक्टिव हुई हैं. उन्होंने खुद की येलो ड्रेस में एक तस्वीर शेयर की है.

इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है- संडे सनशाइन? हां मैं हमेशा यही चुनूंगी. मैं हमेशा खुद की सनशाइन बनी रहूंगी. मुग्धा की ये पोस्ट काफी पॉजिटिविटी देती है.

बता दें कि कुछ दिनों पहले जो मुग्धा ने पति रविश के साथ ज्वॉइंट स्टेटमेंट जारी किया था, उसमें लिखा था- दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लेने का फैसला लिया है. 

दोनों को अलग हुए एक साल से ज्यादा हो चुका है. साथ में दोनों का सफर प्यार, दोस्ती और इज्जत के साथ खूबसूरत रहा. पर अब दोनों अलग हो गए हैं.

सिर्फ इतना ही नहीं, दोनों ने जब तलाक की खबरें पब्लिक की तो मुग्धा काफी ट्रोल हुई थीं. ऐसे में रविश ने आगे आकर अपनी बात रखी थी और मुग्धा का पक्ष लिया था.