सना खान और उनके पति सैयद अनस के बीच का प्यार किसी से छिपा नहीं है. सना के पति उनकी हर छोटी-बड़ी जरूरत का खास ख्याल रखते हैं.
सना खान अक्सर ही पति संग अपने हैप्पी-क्यूट मोमेंट्स फैंस संग शेयर करती हैं. अब सना ने एक एडोरेबल वीडियो शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने पति के लिए एक स्वीट नोट भी लिखा है.
सना खान का ये वीडियो उनकी प्रेग्नेंसी के दिनों का है, जब वो पति के साथ यूके ट्रिप पर गई थीं. हालांकि, उन्होंने शेयर अब किया है.
वीडियो में सना की पति संग खट्टी-मीठी नोकझोंक और दोनों के बीच का प्यार आपका दिन बना सकता है.
वीडियो में देख सकते हैं कि प्रेग्नेंसी में 10 घंटे की फ्लाइट में सफर करने पर सना काफी थक जाती हैं. ऐसे में एक अच्छे शौहर की तरह सैयद अनस अपनी बीवी सना के पैर दबाते हैं.
अनस वीडियो में सना खान के जूतों के फीते बांधते हुए भी देखे जा सकते हैं. पति से सेवा कराकर सना काफी खुश और ब्लेस्ड फील कर रही हैं.
प्रेग्नेंट बीवी के कंफर्ट के लिए अनस सना का प्रेग्नेंसी स्पेशल C- सेक्शन तकिया भी कैरी करते हैं.
अनस एयरपोर्ट पर अकेले ही सारा सामान कैरी करते नजर आ रहे हैं, क्योंकि वो प्रेग्नेंट बीवी को परेशान नहीं करना चाहते. इतना ही नहीं, सना जब बीमार हो जाती हैं तो वो उन्हें कुरान पढ़कर भी सुनाते हैं.
बता दें कि सना खान अब मां बन चुकी हैं. 5 जुलाई को एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया था. बेटे नाम कपल ने सैयद तारिक जमील रखा है.