फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
16 नवंबर 2022
120 किलो का था ये 'मिस्टर इंडिया', खुद को कहता है 'प्लेबॉय'
जोशुआ छाबरा स्प्लिट्सविला सीजन 14 के फेमस कंटेस्टेंट में से एक हैं.
23 साल के जोशुआ 2019 के टॉप 5 मोस्ट हैंडसम फेस में से एक रहे हैं.
जोशुआ कई म्यूजिक वीडियोज, कमर्शियल एड शूट और टीवी सीरीज में काम कर चुके हैं.
जोशुआ ने स्प्लिट्सविला में आकर खुद को प्लेबॉय के नाम से इंट्रोड्यूस कराया.
जोशुआ की कई गर्लफ्रेंड्स रही हैं. उन्हें डेटिंग करना पसंद है, इसलिए वो स्प्लिट्सविला का हिस्सा बने.
जोशुआ कभी 120 किलो के हुआ करते थे. उन्होंने अपनी फिटनेस पर ध्यान देकर गजब का ट्रांसफॉर्मेशन लिया है.
जोशुआ ने बताया कि फिटनेस के लिए उन्होंने स्पोर्ट्स पर ध्यान दिया. वो टेनिस और क्रिकेट के एक्टिव प्लेयर रहे हैं.
जोशुआ ने कई रिएलिटी टीवी शोज में हिस्सा लिया है. वो मैन ऑफ द वर्ल्ड इंडिया कॉन्टेस्ट के विनर भी रहे हैं.
जोशुआ की लंबी फीमेल फैन फॉलोइंग है. उनके इंस्टाग्राम पर 60K से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
ये भी देखें
मुकेश छाबड़ा ने फराह खान के कुक दिलीप को दिया धक्का? पीछे पड़े ट्रोल्स, बोले- रूड बिहेवियर
पैप्स से नन्ही बेटी को दूर रखती हैं दीपिका, कब दिखाएंगी लाडली का चेहरा? दिया जवाब
डायरेक्टर की डिमांड को ठुकराया, बदले में एक्ट्रेस को फिल्म से निकाला, बोलीं- मैंने समझौता...
दूसरे धर्म के बॉयफ्रेंड संग शादी करेंगी जैस्मिन, दीपिका-विवियन की तरह बदलेंगी धर्म?