स्टंट बेस्ड रियलिटी शो रोडीज एक बार फिर धमाकेदार एंट्री करने जा रहा है. MTV Roadies के 19वें सीजन के लिए ऑडिशन 13 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं.
Pic Credit: Getty Images
रोडीज टीवी का मोस्ट फेमस रियलिटी शो है, जो साल 2003 से टीवी की दुनिया में राज कर रहा है.
ये शो यूथ को अपना टैलेंट दिखाने का मौका देता है. कंटेस्टेंट्स अपने टीम लीडर के साथ अलग-अलग जगहों को एक्सप्लोर करते हैं और मुश्किल टास्क परफॉर्म करते हैं.
Pic Credit: Getty Imagesरोडीज ने कई लोगों को स्टार बनाया है. शो में शामिल हुए कई लोग आज बड़े स्टार्स बन चुके हैं. कोई एक्टिंग में नाम बना रहा है तो कोई होस्टिंग कर लोगों का दिल जीत रहा है.
Pic Credit: Getty Images
रोडीज के नए सीजन की शुरुआत पर जानते हैं शो के मोस्ट फेमस कंटेस्टेंट्स के बारे में. कौन अब क्या कर रहा है.
रणविजय सिंह का रिश्ता रोडीज से सबसे गहरा है. रणविजय शो के पहले सीजन के विनर बने थे. शो जीतने के बाद उन्होंने कई सीजन होस्ट भी किए.
Pic Credit: Getty Images
रणविजय कई सालों तक रोडीज में गैंग लीडर बने दिखे. हालांकि, अब वो शो का हिस्सा नहीं हैं. रणविजय दूसरे रियलिटी शोज होस्ट कर रहे हैं.
रणविजय वेब सीरीज में भी दिखाई दे चुके हैं. उनकी कमाई करोड़ों में है.
Pic Credit: Getty Imagesकम लोग जानते हैं कि आयुष्मान खुराना रोडीज के सेकेंड सीजन में शामिल हुए थे और शो के विनर भी बने थे. रोडीज से उन्हें करियर में बड़ी उड़ान मिली.
आयुष्मान खुराना फिर VJ बने और इसके बाद एक्टिंग में कदम रखा. एक्टिंग के साथ सिंगिंग में भी वो माहिर हैं. आज उनकी कमाई करोड़ों में है.
रियलिटी शो के किंग कहे जाने वाले प्रिंस नरूला को रोडीज ने ही स्टार बनाया है. प्रिंस ने रोडीज X2 में हिस्सा लिया था. वे शो के विनर बने थे.
रोडीज जीतने के बाद प्रिंस ने Splitsvilla और बिग बॉस भी जीता. अब वे रोडीज में गैंग लीडर के तौर पर दिखाई देते हैं. एक्टिंग प्रोजेक्ट से भी प्रिंस कमाई करते हैं.
बसीर अली का करियर भी रोडीज ने बनाया है. बसीर को रियलिटी शो से फेम मिला. इसके बाद वो Splitsvilla 10 में आए और विनर बने. बसीर अब टीवी शो कुंडली भाग्य में नजर आ रहे हैं.
पूजा बनर्जी भी साल 2011 में एमटीवी रोडीज 8 में शामिल हुई थीं. वो शो की फाइनलिस्ट बनी थीं. पूजा बनर्जी अब टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हैं.
पूजा बनर्जी कसौटी जिंदगी, कुमकुम भाग्य जैसे शोज में काम कर चुकी हैं. वो एक्टिंग में एक्टिव हैं. एक्ट्रेस टीवी शोज से तगड़ी कमाई करती हैं.
बानी जे का करियर भी रोडीज से शुरू हुआ. वो सीजन 4 में दिखी थीं. बानी एक फिटनेस मॉडल, VJ भी हैं. बानी बिग बॉस 10 में भी दिखी थीं.
एक्टिंग में भी बानी एक्टिव हैं. बानी Four More Shots Please! फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं. यूथ के बीच वो काफी फेमस हैं.
प्रियांक शर्मा को भी फेम रोडीज से ही मिला. शो में अपनी शानदार परफॉर्मेंस और गुड लुक्स की वजह से उन्होंने खूब सुर्खियां लूटीं.
रोडीज के बाद प्रियांक Splitsvilla X और बिग बॉस में भी दिखे. वे अब एक्टर बन चुके हैं. कई म्यूजिक एल्बम में प्रियांक नजर आते हैं.