4 MARCH 2024
Credit: Instagram
जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग बैश संपन्न हुआ. यहां सितारों का टशन और जबरदस्त फैशन दिखने को मिला.
बॉलीवुड वाइव्स के अलावा विदेशी मेहमानों और क्रिकेटर्स की पत्नियों ने भी फैशन का टशन दिखाया.
महेंद्र सिंह धोनी अंबानी की पार्टी में अपनी पत्नी साक्षी संग पहुंचे थे. पूरे फंक्शन में कपल छाया रहा था.
हस्ताक्षर सेरेमनी के दिन सभी सेलेब्स ट्रैडिशनल अटायर में दिखे थे. इवेंट के लिए साक्षी ने खास लुक लिया था.
साक्षी धोनी ने जामनगर में पहाड़ी लुक क्रिएट किया. उन्होंने शादी की अपनी पहाड़ी पिछोड़ी और गुलोबंद पहना था.
इस ट्रैडिशनल लुक में साक्षी बेहद एलिगेंट लगीं. धोनी ने क्रीम कलर का कुर्ता पायजामा और शॉल कैरी किया था.
साक्षी ने ऑरेंज सूट के साथ कुमाऊनी ट्रैडिशन में पहनी जाने वाली पिछोड़ी से अपने लुक को कंप्लीट किया.
गले में नेकलेस की बजाय साक्षी ने सोने का गुलोबंद और कान में झुमके पहने. हेयरबन और मिनिमल मेकअप में वो स्टनिंग लगीं.
अंबानी के ग्रैंड अफेयर में साक्षी धोनी का यूं अपनी संस्कृति की झलक दिखाना फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
साक्षी के पहनावे और सुंदरता की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. यूजर्स का मानना है साक्षी का लुक हीरोइनों को टक्कर दे रहा है.