बचपन की दोस्त हैं साक्षी धोनी-अनुष्का, साथ में की पढ़ाई, तस्वीरें हैं सबूत

30  मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

IPL 2023 में चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत से सोशल मीडिया पर जश्न का माहौल है. धोनी और उनकी टीम इंटरनेट पर छाई हुई है.

एक फ्रेम में साक्षी-अनुष्का

कैप्टन कूल माही को फैंस और सेलेब्स ढेरों बधाई दे रहे हैं. उनकी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा भी ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं.

सेलिब्रेशन की इन सभी फोटोज के बीच साक्षी धोनी की पुरानी तस्वीर पर सबकी नजरें टिक गई हैं. इनमें साक्षी और अनुष्का साथ में नजर आते हैं.

ये तस्वीरें खुलासा करती हैं कि साक्षी और अनुष्का बचपन की दोस्त हैं. दोनों ने एक ही स्कूल में पढ़ाई की है.

बहुत कम लोग जानते हैं दोनों ने एक वक्त असम के स्कूल में साथ में पढ़ाई की थी. साक्षी-अनुष्का क्लासमेट्स थीं.

दोनों की थ्रोबैक फोटो असम के सेंट मैरी स्कूल की है. तब अनुष्का के पिता रिटायर्ड कर्नल अजय कुमार शर्मा की असम में पोस्टिंग थी.

स्कूल खत्म होने के बाद अनुष्का शर्मा सक्सेसफुल एक्टर बनीं. वहीं साक्षी ने होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की. 

2017 में अनुष्का और विराट कोहली ने शादी की. वहीं जुलाई 2010 में धोनी और साक्षी की शादी हुई.

एक इंटरव्यू में अनुष्का ने साक्षी के बारे में बोलते हुए कहा था- हम दोनों असम के छोटे से शहर में रहते थे. हम एक ही स्कूल में पढ़ते थे. 

मुझे हम दोनों की साथ में फोटो मिली. मैं घाघरे में थी और साक्षी ने परियों की तरह ड्रेसअप किया था. साक्षी बहुत फनी थी.