3 May 2024
Credit: Instagram
TV इंडस्ट्री में कई सितारे हैं जिन्होंने कम उम्र में बड़ा नाम कमा लिया है. इन्हीं सेलेब्स में से एक अनुष्का सेन भी हैं. अनुष्का 21 साल की उम्र में शोहरत और दौलत दोनों कमा रही हैं.
कम उम्र में उन्होंने जो कुछ भी हासिल किया है, उसका क्रेडिट उनकी मेहनत को जाता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर उनकी क्लिप वायरल हुई.
वीडियो में वो इंडियन क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के बारे में बात करती दिख रही हैं. अनुष्का का कहना है कि वो धोनी को अपना चाचा मानती हैं और उनके साथ हर चीज शेयर करती हैं.
अनुष्का ने कहा- मैंने 7 सालों में उनके साथ करीब 14-15 ऐड किये हैं. मैं उनसे साल में एक बार मिलती हूं. पर जब भी मिलती हूं उन्हें पूरे साल की गॉसिप देती हूं.
'मैंने इतने समय में ये क्या किया वो किया. इन प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हूं. स्कूल में ये चल रहा है. वो हो रहा है.'
'मेरी बातें सुनने के बाद वो मुझे हर तरह की सलाह देते हैं. वो कहते हैं कि तुम में जो एनर्जी है, उसे किसी लड़के पर वेस्ट मत करना है. तुम अगर किसी को डेट कर रही हो, तो सावधान रहो.'
'वो मेरे लिये बेस्ट रिलेशनशिप गुरू हैं. उन्होंने मुझसे ये भी कहा कि लड़कों के चक्कर में परेशान मत होना. टैटू मत कराना, क्योंकि जब तुम 25 साल की हो जाओगी, तब तुम्हे ये पसंद नहीं आएगा.'
अनुष्का का कहना है कि धोनी उन्हें बिल्कुल अपने बच्चे की तरह की ट्रीट करते हैं. इसलिये वो उन्हें अपना चाचा मानती हैं.
अनुष्का सेन को टीवी पर 'बाल वीर', 'झांसी की रानी' और 'खतरों के खिलाड़ी 11' के लिये जाना जाता है. उन्होंने बॉलीवुड मूवीज, म्यूजिक वीडियोज और सीरीज में भी काम किया है.