29 नवंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
पूर्व भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की फैन फॉलोइंग आम जनता के साथ-साथ सेलेब्स के बीच भी है. इसी का सबूत एक बार फिर देखने को मिला है.
हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी धोनी के साथ एक इवेंट में पहुंचे थे. यहां दोनों ने दोस्तों के साथ वक्त बिताया. इस बीच क्रिकेटर की मुलाकात सिंगर सलीम-सुलेमान से हुई.
इवेंट में सिंगर सलीम मर्चेंट और उनके भाई सुलेमान मर्चेंट की जोड़ी परफॉर्म कर रही थी. दोनों 'चक दे इंडिया' गाना गा रहे थे. इस बीच उन्होंने धोनी को देखा.
धोनी से अपनी मुलाकात का वीडियो खुद सलीम मर्चेंट से सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें धोनी को सलीम-सुलेमान से बातचीत करते और हंसते देखा जा सकता है.
मुलाकात के बाद दोनों भाइयों ने गाना गाया और फिर धोनी के साथ फोटो भी खिंचवाई. धोनी से मिलकर सलीम और सुलेमान खुशी से फूले नहीं समा रहे थे.
सलीम-सुलेमान और धोनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. सभी की मस्ती और खुशी को फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं.