हमेशा से ही क्रिकेट और बॉलीवुड का गहरा नाता रहा है. बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस ने दिग्गज खिलाड़ियों को अपना हमसफर बनाया है. वहीं कुछ कहानियां ऐसी भी हैं, जो चर्चा में आईं पर अधूरी रह गईं.
बॉलीवुड डीवा का धोनी संग जुड़ा नाम
ऐसी ही अधूरी कहानी महेंद्र सिंह धोनी और दीपिका पादुकोण की भी है. एक समय था जब क्रिकेट और बॉलीवुड गलियारों में इनके अफेयर के चर्चे थे.
दीपिका ने 2007 में शाहरुख खान के साथ ‘ओम शांति ओम’ फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म के बाद दीपिका की लोकप्रियता आसमान छूने लगी थी.
इस दौरान धोनी संग उनकी नजदीकियों के किस्से भी सुनने में आने लगे. धोनी और दीपिका को साथ में रैंप वॉक भी करते देखा गया था.
एक बार बार दीपिका मैच के दौरान स्टेडियम में धोनी को चीयर करने पहुंची थीं. ये भी कहा जाता है कि दीपिका के कहने पर ही धोनी ने अपने लंबे बाल कटवा दिए थे.
दोनों के रिश्ते की खूब चर्चा हुई, पर इनकी लव स्टोरी किसी अंजाम तक नहीं पहुंच सकी. कहा जाता है कि दीपिका की जिंदगी में युवराज सिंह आ गए थे.
युवराज की वजह से धोनी ने दीपिका से दूरी बना ली थी. हालांकि, इस पर दीपिका, युवराज या धोनी ने कभी कोई कमेंट नहीं किया.
इसके बाद 2010 में धोनी ने साक्षी से शादी कर अपनी नई जिंदगी शुरू की. वहीं 2018 में दीपिका, रणवीर सिंह के साथ शादी करके सेटल हो गईं.
महेंद्र सिंह धोनी और दीपिका पादुकोण दोनों ही अपनी लाइफ में खुश हैं. इनकी खुशी देखकर इनके फैंस भी काफी खुश हैं.