'देसी गर्ल सिर्फ एक है, वो है प्रियंका', कान्स लुक को लेकर ट्रोल हुईं एक्ट्रेस

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

18 मई 2023

बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 गई हुई हैं. तीसरे दिन का एक्ट्रेस का लुक सामने आया है. 

मृणाल हो रहीं ट्रोल

मृणाल ने पेस्टल पर्पल कलर की शिमरी साड़ी पहनी हुई है, जिसके पल्ले पर बड़ी सी वेल लगी है. 

इस साड़ी को मृणाल ने मैचिंग रिवीलिंग ब्लाउज के साथ कैरी किया है. फ्रेंच रिवेरा में एक्ट्रेस अपने लुक से कहर ढा रही हैं.

पर मृणाल ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. दरअसल, जो फोटोज एक्ट्रेस ने शेयर की हैं, उसके कैप्शन में उन्होंने खुद को 'देसी गर्ल' बताया है.

मृणाल की इस बात से यूजर्स नाराज हो गए हैं. उनका कहना है कि 'देसी गर्ल' सिर्फ एक ही है, वो है प्रियंका चोपड़ा.

इसके साथ ही फोटोज में देखा जा सकता है कि मृणाल ने प्रियंका के अंदाज को भी कहीं न कहीं कॉपी करने की कोशिश की है. 

जो पोज मृणाल देती दिख रही हैं, वो सभी प्रियंका देती हैं. बिखरे बालों के साथ खेलना, समंदर किनारे कमर पर हाथ रखकर पोज देना. 

प्रियंका इस तरह से कैमरे में पोज देती नजर आती रही हैं. यूजर्स को मृणाल का यह अंदाज कुछ पसंद नहीं आया है. 

वैसे देखा जाए तो मृणाल ने कान्स में डेब्यू जरूर किया है, पर इनके लुक सबसे हटकर नजर आ रहे हैं.