मां-पिता ने बनाया 31 साल की एक्ट्रेस पर शादी का दबाव, बोलीं- ढूंढ रही हूं ऐसा लड़का

12 Oct 2023

Credit: @mrunalthakur

मृणाल ठाकुर बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेज में से एक हैं. इन दिनों वो अपनी आने वाली फिल्म 'आंख मिचौली' को लेकर चर्चा में हैं. ये फिल्म 27 अक्टूबर को रिलीज होगी.

एक्ट्रेस ने किया खुलासा

मृणाल 31 साल की हो चुकी हैं. अक्सर उनसे शादी को लेकर सवाल किए जाते हैं, जिसका जवाब हाल ही में उन्होंने इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में दिया और बताया कि वो कैसा लाइफ पार्टनर चाहती हैं.  

मृणाल ने बताया, "शादी को लेकर मेरी फैमिली का मुझ पर बहुत ज्यादा प्रेशर है पर मैं हमेशा यही कहती हूं कि कोई मिले भी तो. फिलहाल तो मैं सिंगल हूं और अभी किसी को भी नहीं ढूंढ रही हूं." 

मृणाल से जब पूछा गया कि वो कैसा लाइफ पार्टनर चाहती हैं, तो उन्होंने बताया कि "मेरा एक सेलिब्रटी क्रश है कियानू रीव्स जो कैनेडियन एक्टर और म्यूजिशियन हैं. मैं चाहूंगी कि मुझे उनके जैसा कोई मिले."

मृणाल का कुछ सालों पहले अपने बॉयफ्रेंड के साथ ब्रेकअप हो चुका है, जिसको लेकर उनसे कई तरह के सवाल किए जाते है. उन्होंने बताया, "लोग कई बार मुझसे पूछते हैं कि तुम कितने साल की हो और तो मैं उन्हें बताती हूं कि मैं 30 साल की हूं." 

वो बताती हैं, "मेरी उम्र सुनकर लोग कहते हैं अब तो आप शादी करने का सोच रही होंगी आपके वेडिंग प्लान क्या हैं. 32 साल तक तो आपका बच्चा भी हो जाएगा और ये सुनकर मैं कहती हूं ठीक है गुड नाइट." 

मृणाल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'आंख मिचौली' के प्रमोशन में जुटी हुई हैं. इस फिल्म में वो एक ऐसी लड़की का रोल निभा रही हैं, जिसे नाइट ब्लाइंडनेस है और उसकी फैमिली उसके लिए एक परफेक्ट लाइफ पार्टनर ढूंढ रही है. 

मृणाल को हाल ही में उनकी पहली तेलुगु फिल्म 'सीता रामम' में 'सीता' के किरदार के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के SIIMA अवार्ड से नवाजा गया था.