10 AUG 2025
Photo: Instagram/@mrunalthakur/YRF
मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार को जबरदस्त टक्कर दी. हालत ये हुई कि अब फिल्म फ्लॉप होने की दहलीज पर है.
Photo:x/@yrf
इस बीच फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' की एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने सैयारा की सक्सेस पर बात की है. इसके अलावा उन्होंने फिल्म क्लैश को लेकर भी बयान दिया.
Photo: Instagram/@mrunalthakur
एक इंटरव्यू में जब मृणाल ठाकुर से पूछा गया कि क्या 'सन ऑफ सरदार 2' को 'सैयारा' से टक्कर मिली और फिल्म की सफलता पर उनकी क्या राय है?
Photo: Instagram/@mrunalthakur
एक्ट्रेस मृणाल ने कहा, 'अगर कोई फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है, तो हम चाहते हैं कि वह सांस ले. हम चाहते हैं कि इसे उसका प्यार और पहचान मिले. मेरा मतलब है, 'सैयारा' का जश्न क्यों न मनाया जाए?'
Photo: Instagram/@mrunalthakur
जब एक्ट्रेस ने पूछा गया कि क्या उन्होंने फिल्म सैयारा देखी? तो मृणाल ने कहा, 'मैंने अभी फिल्म नहीं देखी है क्योंकि मैं प्रमोशन में ही बिजी हूं. लेकिन यह मेरी लिस्ट में है, मैं इसे देखना चाहती हूं.'
Photo: Instagram/@mrunalthakur
'बहुत सारे सवाल हैं, जैसे लोग कह रहे हैं कि 'आप सैयारा से डर गए...' मेरा जवाब है, नहीं. हम सिर्फ उसी फिल्म का सपोर्ट कर रहे हैं जो अच्छा प्रदर्शन कर रही है, और मुझे बहुत खुशी है कि बॉलीवुड में फिल्में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं.
Photo: Instagram/@mrunalthakur
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मुझे बहुत खुशी है कि बॉलीवुड में फिल्में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं, खासकर नए कलाकारों के साथ. यह शुरुआत बहुत बड़ी है. मुझे अहान और अनीत पर बहुत खुशी और गर्व है...इंडस्ट्री में आपका स्वागत है.'
Photo: Instagram/@mrunalthakur
बता दें कि फिल्म सैयारा ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्ड वाइड 523 करोड़ रुपये कमा लिए है. वहीं सन ऑफ सरदार 2 ने महज 38 करोड़ रुपये ही कमा पाई है.
Photo: YT/JioStudios