बिपाशा पर कमेंट कर बुरी फंसी मृणाल, वायरल हुआ पुराना वीडियो, मांगनी पड़ी माफी

14 Aug 2025

Photo: Instagram @bipashabasu and @mrunalthakur

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इन दिनों अपने एक पुराने वीडियो को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं जिसमें वो बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु पर कमेंट कर रही हैं जो अब विवाद में है.

मृणाल ने मांगी माफी

Photo: Instagram @mrunalthakur

मृणाल ने अपनी बातों में बिपाशा को 'मर्दाना' कहा था. उनके मुताबिक, बिपाशा की मांसपेशियां मर्दाना टाइप दिखाई देती हैं. मृणाल की इन बातों पर बिपाशा का भी मुंहतोड़ जवाब सामने आया था.

Photo: Instagram @mrunalthakur

बिपाशा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर लिखा था कि मजबूत होना बुरा नहीं है. महिलाओं को आज के समय में शारीरिक रूप से मजबूत होने की जरूरत है. इसलिए मसल बनाने में कोई बुराई नहीं.

Photo: Instagram @bipashabasu

मृणाल और बिपाशा का ये विवाद देखते ही देखते इतना बड़ा हो गया है कि अब मृणाल को इसपर सामने से माफी मांगनी पड़ी है. 

Photo: Instagram @bipashabasu @mrunalthakur

उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट करके अपनी कही हुई बातों पर दुख जताया है और दिल से माफी भी मांगी है. मृणाल का कहना है कि उन्होंने ये सबकुछ नादानी में कहा था.

Photo: Instagram @mrunalthakur

मृणाल ने लिखा, 'जब मैं बतौर टीनएजर 19 साल की थी, तब मैंने कई बेवकूफ बातें कहीं. मैं हमेशा ये समझ नहीं पाती थी कि मेरी आवाज में कितनी ताकत होती है या शब्द, भले ही मजाक में कहे गए हों, कितने तकलीफदेह हो सकते हैं.'

Photo: Instagram @mrunalthakur

लेकिन ऐसा हुआ और इसके लिए मैं दिल से माफी चाहती हूँ. मेरा मकसद कभी किसी को बॉडी शेम करना नहीं था. ये एक इंटरव्यू में हल्के-फुल्के मजाक के तौर पर कहा गया था, जो कहीं ज्यादा आगे बढ़ गया.

Photo: Instagram @mrunalthakur

मैं समझती हूँ कि ये कैसा लग सकता था और सच में मुझे अपने शब्दों का चयन अलग तरीके से करना चाहिए था. समय के साथ मैंने ये महसूस किया है कि सुंदरता हर रूप में होती है और ये अब मेरे लिए बहुत मायने रखता है.

Photo: Instagram @mrunalthakur