12 Aug 2025
Photo: Instagram @dhanushkraja/mrunalthakur
एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का नाम साउथ सुपरस्टार धनुष संग जोड़ा जा रहा है. बीते दिनों धनुष को 'सन ऑफ सरदार 2' की स्क्रीनिंग में देखा गया था.
Photo: Instagram @mrunalthakur
तभी से उनके और मृणाल के डेट करने की अटकलें जोरों पर हैं. इन कयासों को खत्म करते हुए अब एक्ट्रेस ने फाइनली अपनी चुप्पी तोड़ी है.
Photo: Instagram @mrunalthakur
Only Kollywood की रिपोर्ट के मुताबिक, मृणाल ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में धनुष को डेट करने की खबरों को गलत बताया है.
Photo: Instagram @mrunalthakur
उन्होंने धनुष को अपना अच्छा दोस्त बताया. एक्ट्रेस ने कहा- मैं जानती हूं धनुष और मुझे लेकर कई सारी खबरें चल रही हैं. हमें लिंक किया जा रहा है.
Photo: Instagram @dhanushkraja
''जब मैंने इसे देखा तो मुझे फनी लगा. धनुष ने सन ऑफ सरदार 2 का इवेंट अटेंड किया था. लोगों को इसे गलत नहीं समझना चाहिए.''
Photo: Instagram @mrunalthakur
''धनुष को स्क्रीनिंग पर मैंने नहीं बल्कि अजय देवगन ने इंवाइट किया था.'' मालूम हो, मृणाल की स्क्रीनिंग से धनुष संग चिटचैट करते हुए वीडियो सामने आई थी.
Photo: Instagram @mrunalthakur
एक्ट्रेस ने तो क्लियर कर दिया कि उनके और धनुष के बीच कोई रोमांटिक एंगल नहीं है. मृणाल की बातों में कितनी सच्चाई है, ये तो वक्त ही बताएगा.
Photo: Instagram @mrunalthakur
इससे पहले आई रिपोर्ट्स में बताया गया था कि मृणाल और धनुष अपने रिश्ते को सीक्रेट ही रखना चाहते हैं. रिश्ता ऑफिशियल करने का उनका कोई मूड नहीं है.
Photo: Instagram @dhanushkraja
धनुष और मृणाल के बीच 9 साल का फासला है. एक्टर तलाकशुदा और दो बच्चों के पिता हैं. धनुष थलाइवा रजनीकांत के एक्स दामाद हैं.
Photo: Instagram @mrunalthakur