'शक्ति' का अवतार बनकर छाईं मॉडल अलीशा, जीतेंगी Mrs Universe 2022 का ताज?
मॉडल ने लिया शक्ति का अवतार
मॉडल अलीशा ओहरी 5 फरवरी को सोफिया, बुल्गैरिया में होने वाले Mrs Universe 2022 पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram
मिसेज यूनिवर्स का ताज किसके सिर सजेगा ये कुछ समय में पता चल जाएगा, लेकिन उससे पहले अलीशा ओहरी अपने कॉस्ट्यूम को लेकर छा चुकी हैं.
ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लेने पहुंची अलीशा ओहरी ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में वो 'शक्ति' के अवतार में नजर आ रही हैं.
अलीशा ओहरी की खूबसूरत ड्रेस इंडोनेशिया के एक प्रसिद्ध डिजाइनर एगी जैस्मिन ने तैयार की है, जो बेहद पावरफुल नजर आ रही है.
गोल्डन कलर की आउटफिट को हाथ से तैयार किया गया है, जिसमें क्रिस्टल और मोतियों का इस्तेमाल किया गया है.
सिंथेटिक पर्ल की मदद से इसमें काम किया गया है, जो आउटफिट को लाखों में एक दिखता है. एलईडी लाइट रोबोटिक तकनीक के जरिए आउटफिट को मॉर्डन लुक देने की कोशिश की गई है.
आउटफिट 'शक्ति' के रूप को दर्शाती है, जो हिंदू धर्म में सबसे महत्वपूर्ण देवियों में से एक हैं. वो दिव्य मां है, जो हर महिला में छिपी शक्ति का उदाहरण हैं.
अलीशा ओहरी ने पोस्ट के अंत में शुक्रिया कहते हुए लिखा कि मैं अंतरराष्ट्रीय मंच पर इस दिव्य स्त्री शक्ति का प्रतिनिधित्व करने के लिए आभारी हूं.
आशा करते हैं कि अलीशा ओहरी मिसेज यूनिवर्स का ताज जीतकर हिंदुस्तान का नाम रोशन करेंगी. ऑल द बेस्ट.