28 July 2025
Photo: YT/SonySAB
लंबे समय से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी के पॉपुलर शोज में से एक है. इस शोज के किरदार दयाबेन को दर्शकों का खूब प्यार मिला है.
Photo: YT/SonySAB
हालांकि दया भाभी यानी एक्ट्रेस दिशा वकानी बीते 6 साल से ज्यादा वक्त से नहीं दिखी हैं. शो में अक्सर ही उनकी वापसी की खबरें वक्त-वक्त पर आती रही लेकिन एक्ट्रेस ने इसपर चुप्पी साध रखी.
Photo: Instagram/@disha.vakani
वहीं अब दिशा वकानी को लेकर 'तारक मेहता' की एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बेनिवाल ने बड़ा खुलासा किया है. बता दें कि जेनिफर ने इस शो में मिसेज सोढ़ी का रोल प्ले किया था.
Photo: Instagram/@jennifer_mistry_bansiwal
जेनिफर ने पिंकविला को दिए अपने इंटरव्यू में कहा, 'प्रोड्यूसर की टीम ने दिशा वकानी से रिक्वेस्ट किया था कि वो शो में वापसी करें ताकि दयाबेन और जेठालाल फिर साथ दिखें लेकिन दिशा ने पर्सनल रीजन देते हुए मना कर दिया.'
Photo: Instagram/@jennifer_mistry_bansiwal
जेनिफर ने ये भी कहा, 'जब मैं प्रेग्नेंट थीं, तब उन्होंने असित और उनकी टीम से उन्हें रिप्लेस न करने की मिन्नतें की थीं, मैं हाथ जोड़ रही थी, लेकिन उन्होंने उनकी एक नहीं सुनी, और अब जब वे दिशा को वापस आने के लिए कह रहे हैं, तो वह नहीं आ रही हैं.'
Photo: Instagram/@jennifer_mistry_bansiwal
वहीं जब जेनिफर से पूछा गया कि क्या दिशा ने गलत माहौल के चलते शो छोड़ा तो एक्ट्रेस ने बताया, 'उसे सीढ़ी चढ़ना मना था तो उसके लिए स्ट्रेचर जैसा था, उसपर बिठाकर ऊपर ले जाते थे. क्योंकि ऊपर शूट करना रहता था.'
Photo: Instagram/@jennifer_mistry_bansiwal
बता दें कि दिशा वकानी ने साल 2017 में मैटरनिटी लीव ली थी, तब से शो में वापसी नहीं की है. इसके अलावा कई और कलाकार भी इस शो को छोड़ चुके हैं.
Photo: YT/SonySAB