बर्थडे बैश में 'गर्लफ्रेंड' संग रोमांटिक हुआ एक्टर, ब्रेकअप के बाद मिला नया प्यार, तेज हुई चर्चा

7 AUG 2025

Photo: Instagram @StardomExpress

इंटरनेट सेंसेशन फैजल शेख उर्फ मिस्टर फैजू अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. 

फैजू को मिला प्यार!

Photo: Instagram @mr_faisu_07

फैजल की जिंदगी में लगता है प्यार ने फिर से दस्तक दी है. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां वो बिग बॉस 13 फेम शेफाली बग्गा संग कोजी होते दिखे. 

Photo: Instagram @StardomExpress

वीडियो शेफाली के बर्थडे सेलिब्रेशन का है, जहां फैजू भी मौजूद रहे. दोनों ने साथ में केक काटा, इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को प्यार से केक खिलाया. 

Photo: Instagram @StardomExpress

दोनों के बीच का ये 'डीपली कनेक्टेड मोमेंट' यूजर्स की नजरों से बच नहीं पाया. वीडियो वायरल हो रहा है और फैंस इसे नोटिस भी कर रहे हैं

Photo: Yogen Shah

यूजर्स का कहना है कि ये दोनों पक्का जस्ट फ्रेंड्स से कहीं ज्यादा हैं. दोनों की केमिस्ट्री अलग ही नजर आती है. 

Photo: Yogen Shah

मालूम हो कि मिस्टर फैजू की पहले एक्ट्रेस जन्नत जुबैर संग रिलेशनशिप की चर्चा थी. दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी, लेकिन फिर खबर आई कि वे अलग हो गए हैं. 

Photo: Instagram @mr_faisu_07

हालांकि, फैजू और जन्नत ने कभी अपने रिलेशनशिप को लेकर ऑफिशियली कुछ नहीं कहा, लेकिन अचानक एक्ट्रेस और उनके परिवार ने फैजू को इंस्टा पर अनफॉलो किया तो अनबन की खबरें आने लगीं. 

Photo: Instagram @mr_faisu_07