'जेल गईं-हैरेसमेंट का लगा आरोप', अब राजनीति करेगी 'TV की बहू', AAP ने MP चुनाव का दिया टिकट

04 OCT 2023

Credit: Chahat Pandey Instagram

टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडे एक्टिंग में धमाल मचाने के बाद अब राजनीति में अपना करियर बनाने के लिए मैदान में उतर चुकी हैं.

राजनीति में चलेगा एक्ट्रेस का सिक्का?

चाहत को एमपी विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की तरफ से टिकट मिल गया है. एक्ट्रेस मध्य प्रदेश के दमोह से MLA के पद के लिए चुनाव लड़ेंगी.

श्वेता तिवारी 

राजनीति में करियर बनाने के लिए चाहत ने कुछ समय के लिए अपने टीवी शोज से ब्रेक लिया है. इस बात को वो खुद कंफर्म कर चुकी हैं. 

चाहत पांडे खुद भी मूल रूप से मध्य प्रदेश के दमोह की रहने वाली हैं. वो शुरुआत से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं.

हालांकि, उनकी मां उन्हें एक नेता बनते देखना चाहती थीं. एक्ट्रेस बनकर चाहत ने अपना सपना तो पूरा कर लिया, लेकिन अब राजनीति में शामिल होकर वो मां के सपने को पूरा कर रही हैं. 

चाहत ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2016 में सीरियल पवित्र बंधन से की थी. इसके अलावा वो दुर्गा: माता की छाया, हमारी बहू सिल्क जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं.

चाहत फिलहाल 'नथ जेवर या जंजीर' शो का हिस्सा हैं. इसमें वो लीड रोल प्ले कर रही हैं. लेकिन राजनीति में शामिल होने के लिए वो एक्टिंग से थोड़े दिन का ब्रेक लेंगी. 

पर्दे पर अपनी एक्टिंग से इंप्रेस करने वाली चाहत पांडे कई बार विवादों में भी फंस चुकी हैं.

साल 2020 में चाहत और उनकी मां जेल जा चुकी हैं. एक्ट्रेस पर आरोप था कि उन्होंने अपने अंकल के घर घुसकर तोड़फोड़ की थी. 

चाहत पर टीवी एक्ट्रेस हीर चोपड़ा को मेंटली टॉर्चर करने का भी आरोप लगा था. बताया जाता है कि उन दिनों हीर चाहत के घर में ही रहती थीं. 

ऐसी भी खबरें थीं कि चाहत ने एक बार सुसाइड करने की कोशिश की थी. लेकिन एक्ट्रेस ने इन खबरों को गलत बताया था. 

चाहत टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. अब देखते हैं उन्हें राजनीति में कितनी सक्सेस मिलती है.