70 के दशक में बॉलीवुड में कई बढ़िया एक्ट्रेसेज रहीं. इन्हीं में मौसमी चटर्जी का नाम भी आता है. अब एक्ट्रेस ने अपने करियर के पुराने दिनों को याद किया है. उन्होंने बताया कि प्रेग्नेंसी को लेकर उन्हें महेश भट्ट ने क्या कहा था.
मौसमी बताती हैं कि अपने करियर में उनका फोकस सिर्फ काम पर था. वो दोस्ती करने में विश्वास नहीं रखती थीं. उन्होंने कई फिल्मों को छोड़ा भी था.
लहरें टीवी के साथ बातचीत में मौसमी चटर्जी से पूछा गया कि क्या फिल्म 'देश प्रेमी' छोड़ने की वजह से उनके और अमिताभ बच्चन के रिश्ते में खटास आ गई थी?
जवाब में एक्ट्रेस कहती हैं, 'बिल्कुल नहीं. मैंने अमिताभ बच्चन को स्ट्रगल करते देखा है. वो ए-लिस्ट में शामिल होने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे. मैंने बतौर एक्ट्रेस कभी अपना 100% नहीं दिया.'
उन्होंने आगे कहा, 'महेश भट्ट ने एक बार मुझे कहा था कि जब भी तुम्हारा करियर ऊपर जाता है तुम प्रेग्नेंट हो जाती हो. ये सब तुम्हारे करियर में अड़चन हैं. मैंने उन्हें जवाब दिया था कि ये अड़चन नहीं, मेरी जिंदगी के रंग हैं.'
मौसमी चटर्जी का कहना है कि उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से कभी प्रेशर महसूस नहीं किया. उन्हें कभी नहीं लगा कि इससे उनके करियर को नुकसान होगा.
वो कहती हैं, 'मैं कभी प्रेशर में नहीं थी, क्योंकि मुझे जो चाहिए था वो मेरे पास था. मैंने कभी अपने करियर और स्टारडम की कद्र नहीं की.'
अपने इंटरव्यू में मौसमी ने ये भी बताया कि जब फिल्म 'रोटी कपड़ा और मकान' के दौरान वो प्रेग्नेंट हुई थीं तो एक्टर मनोज कुमार उनसे बेहद नाराज हो गए थे.
मौसमी चटर्जी ने अपने दशकों के करियर में 'अनुराग', 'मंजिल', 'घर एक मंदिर' और 'पीकू' जैसी फिल्मों में काम किया है.