'मुर्दाघर में पड़ा था बेटी का शव, ससुरालवालों ने नहीं भरा बिल', एक्ट्रेस का छलका दर्द- उस पल...

7 May 2025

Credit: Instagram

मौसमी चटर्जी, अपने दौर की सक्सेसफुल और पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में कीं. लेकिन 2019 उनकी जिंदगी का सबसे दर्दभरा साल था. 

एक्ट्रेस का छलका दर्द

Credit: Credit name

एक्ट्रेस ने उसी साल अपनी 45 साल की बेटी को हमेशा के लिए खो दिया था. बेटी के निधन से एक्ट्रेस टूट गई थीं. आज भी वो बेटी को नम आंखों से याद करती हैं. 

अब एक लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि अब तक उनकी फैमिली उस दर्द से बाहर निकलने की कोशिश कर रही है. 

मौसमी चटर्जी ने बताया कि जब उनकी बेटी का निधन हुआ था तो वो बेटी को देखने हॉस्पिटल गई थीं. वहां जाकर उन्हें पता चला था कि उनकी बेटी के शव को मुर्दाघर में रखा गया, क्योंकि ससुरालवालों ने हॉस्पिटल का बिल नहीं भरा था. 

एक्ट्रेस ने बताया कि वो वक्त उनके लिए बेहद मुश्किल और दर्दभरा था. एक्ट्रेस बोलीं- हम इस दुख से उबर नहीं पा रहे हैं. जब कोई बच्चा मर जाता है, तो कोई भी इससे उबर नहीं पाता. 

बता दें कि निधन से पहले मौसमी चटर्जी की बेटी डायबिटिज जैसी बीमारी से जूझ रही थी. वो मौत से दो साल पहले तक कोमा में थी. बेटी के मौत के दर्द को एक्ट्रेस अब तक भूल नहीं पाई हैं. 

मौसमी चटर्जी की बात करें तो वो बालिका वधू, अनुराग, कच्चे धागे, जैसी फिल्मों में दिखाई दे चुकी हैं.