23 June 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने अपने करियर में कई बड़े स्टार्स संग काम किया है.
एक्ट्रेस ने हमेशा अपनी शर्तों पर काम किया. उन्होंने कभी भी खुद को किसी के सामने झुकने नहीं दिया.एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने स्क्रीन पर रिवीलिंग कपड़े पहनने से भी इनकार कर दिया था.
दरअसल, मौसमी चटर्जी ने 16 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी. वो ज्यादातर सूट और साड़ी में ही दिखाई देती थीं. वो रिवीलिंग कपड़ों से दूर रहती थीं.
फिल्मफेयर संग एक इंटरव्यू में मौसमी चटर्जी ने कुछ वक्त पहले सेट का एक किस्सा सुनाया था. एक्ट्रेस ने कहा था कि कॉस्ट्यूम डिजाइनर ने उन्हें एक फिल्म के लिए बैकलेस ब्लाउज और छोटा घाघरा दिया था.
मगर उन कपड़ों को देखते ही मौसमी उदास हो गई थीं और रोने लगी थीं, क्योंकि उन्हें निर्वस्त्र जैसा फील हो रहा था.
मौसमी बोली थीं- उन कपड़ों को देखकर मुझे लगा था कि मैं नैकेड हो गई हूं. लेकिन फिर मेरे पति ने मुझे समझाया और मैंने फिल्म पूरी की.
बता दें कि मौसमी चटर्जी को धर्मेंद्र की फिल्म 'गुड्डी' में भी रोल ऑफर हुआ था, लेकिन जब उन्हें पता चला कि उन्हें फिल्म में शॉर्ट स्कर्ट पहनना पड़ेगा तो उन्होंने फिल्म छोड़ दी थी.