वेतरन एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी आजकल सुर्खियों में आई हुई हैं. दरअसल, एक्ट्रेस कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' पर आई थीं.
मौसमी का बड़ा बयान
इस दौरान एक्ट्रेस ने कई बड़े बयान दिए हैं. मौसमी के साथ शो में सईद कादरी, फैज अनवर, शब्बीर अहमद और अजहर इकबाल समेत और भी लोगों को देखा गया.
कपिल ने मौसमी से पूछा कि रोमांटिक सीन करने में कौन शर्माता था ज्यादा?
इस पर मौसमी ने कहा कि जिसको एक्टिंग नहीं आती थी और वह अनुभवी नहीं था, वह बहुत शर्माता था.
"लेकिन जिन लोगों को काम आता था उन्हें इंटीमेट सीन देने में कोई दिक्कत नहीं थी."
इस पर कपिल ने पूछा कि फ्लर्ट कौन-कौन करता था सबसे ज्यादा? मौसमी ने कहा- मैं करती थी.
कपिल ने इस पर कहा कि मौसमी की आपकी बातें सुनकर मजा आ रहा है बहुत ज्यादा.
मौसमी ने हाजिर जवाबी देते हुए कहा- आपको मजा इसलिए आ रहा है इन बातों पर, क्योंकि आपको बहुत फुर्सत है.
कपिल के साथ कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और अर्चना पूरन सिंह ठहाके लगाकर इस बात पर खूब हंसे.