मौनी रॉय आजकल मियामी में हैं और फुल मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं.
दरअसल, अक्षय कुमार, नोरा फतेही और दिशा पाटनी संग मौनी एंटरटेनमेंट टूर पर गई हुई हैं.
जब- जब एक्ट्रेस को समय मिल रहा है, वह दोस्तों संग घूमने के लिए चली जाती हैं.
हालांकि, बिकिनी के साथ मौनी ने सारॉन्ग कैरी किया था, पर लोगों ने उन्हें इस तरह घूमने को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया.
मौनी को जब लगा कि वह कुछ ज्यादा ही ट्रोल हो रही हैं तो उन्होंने अपनी प्रोफाइल से वीडियो डिलीट कर दिया.
पर तब तक बहुत देर हो चुकी थी. हर जगह मौनी का वीडियो शेयर किया जा चुका था.
एक यूजर ने मौनी के लिए लिखा कि ये कुछ ज्यादा ही पतली हो गई है.
एक दूसरे यूजर ने कहा कि विदेश में कुछ भी पहनकर घूम सकते हैं, पर इस तरह, सही नहीं है.
वैसे मौनी भी चुप नहीं बैठीं. एक्ट्रेस ने वीडियो डिलीट करने के बाद अपनी फोटो शेयर की.
मौनी ने लिखा कि तुम्हारी सोच मेरे लिए मैटर नहीं करती. और अब मौनी की इस फोटो पर लोग उनकी फिटनेस की तारीफ कर रहे हैं.