27 Jan, 2023

पहली एनिवर्सरी पर पति संग मंदिर गईं मौनी, साड़ी-सिंदूर में लगीं खूबसूरत


मौनी की शादी को 1 साल पूरा

फेमस एक्ट्रेस मौनी रॉय की शादी को 1 साल पूरा हो गया है. इस खुशी के मौके पर वे पति संग मंदिर गईं.

मौनी रॉय ने पति सूरज नांबियार संग खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. एक्ट्रेस की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

तस्वीरों में मौनी और सूरज ऑल व्हाइट लुक में दिखते हैं. दोनों ने ट्रेडिशनल पहना है.

सूरज ने व्हाइट कुर्ता पायजामा पहना है. वहीं मौनी ने नेट की खूबसूरत सफेद साड़ी कैरी की. 

माथे पर सिंदूर, हेयरबन, न्यूड मेकअप, झुमकों में मौनी रॉय बेहद खूबसूरत लगीं. 

तस्वीरों में दोनों हैप्पी मैरिड कपल लगे. फैंस का कहना है उनकी केमिस्ट्री को किसी की नजर ना लगे.

सोशल मीडिया पर मौनी और सूरज को शादी की पहली सालगिरह के लिए फैंस ढेरों बधाई दे रहे हैं.

मौनी ने 27 जनवरी 2022 को सूरज से शादी की थी. गोवा में उनकी डेस्टिनेशन वेडिंग हुई थी. 

कपल ने दो रीति रिवीजों से शादी की थी. उनकी मैरिड लाइफ का बीता 1 साल खुशियों से भरा रहा.