मौनी रॉय ने माथे की कराई प्लास्टिक सर्जरी? फैन्स को नहीं आई पसंद, बोले- और कुछ रह गया?

10 April 2025

Credit: Mouni Roy

बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय आजकल सुर्खियों में आई हुई हैं. पिछले कुछ दिनों से वो फेस प्लास्टिक सर्जरी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं.

मौनी रॉय ने कराई सर्जरी

दरअसल, हाल ही में मौनी एक इवेंट में आईं. जहां, उन्होंने माथे पर बैंग्स रखे हुए थे. हेयरस्टाइलिंग ऐसा किया था कि कई लोगों ने सर्जरी की बात नोटिस की. 

रिपोर्ट्स की मानें तो मौनी को लेकर कहा जा रहा है कि उन्होंने अपना माथा छोटा करवाया है. प्लास्टिक सर्जरी की मदद से उन्होंने ऐसा किया है. 

यूजर्स ने मौनी की पुरानी फोटोज भी निकालकर शेयर की हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, लोगों का ये तक कहना है कि उनके फेस पर अब कुछ बचा नहीं जो सर्जरी से उन्होंने ठीक न करवाया हो.

एक यूजर ने लिखा- शायद मौनी ने अपना फेस किसी फिल्म के लिए सुधरवाया है. कुछ कह नहीं सकते. ये कुछ भी कर सकती हैं. 

बता दें कि मौनी ने हेयरलाइन प्रोसीजर करवाया है, जिसकी मदद से वो माथा छोटा कर पाई हैं. ये एक तरह की कॉस्मेटिक प्रक्रिया होती है. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो मौनी रॉय को आइटम नंबर्स के अलावा जल्द ही 'भूतनी' फिल्म में देखा जाने वाला है. इसमें ये संजय दत्त के साथ नजर आएंगी.