23 March 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

ग्रीन साड़ी में मौनी, पर एक्स्प्रेशन्स को लेकर हो रहीं ट्रोल, यूजर्स बोले- इतना गुस्सा?

मौनी हो रहीं ट्रोल

मौनी रॉय अक्सर ही अपने फोटोशूट्स को लेकर फैन्स के बीच चर्चा में रहती हैं. 

इस बार एक्ट्रेस ने बिकिनी का त्याग कर, साड़ी में फोटोशूट कराया है. 

पेस्टल ग्रीन कलर की हैंड एम्ब्रॉयड्री साड़ी में मौनी कहर ढाती दिख रही हैं. 

इस साड़ी की किनारी पर ग्रीन मोती से बॉर्डर बनाया गया है. इसी से ब्लाउज तैयार किया है. 

बिकिनी कट ब्लाउज पीछे से डीप नेक है. अपने पूरे लुक के साथ मौनी ने कोई भी जूलरी कैरी नहीं की है. 

बालों को नॉर्मल खुला रखा है, स्मोकी आई मेकअप और न्यूड लिपस्टिक से लुक कम्प्लीट किया है.

वैसे तो फैन्स को मौनी का फोटोशूट पसंद आया है, पर इनके एक्स्प्रेशन्स पर लोगों की नजरें टिक गई हैं.

लोगों का कहना है कि आखिर मौनी को हुआ क्या है जो इस तरह गुस्से में एक्स्प्रेशन्स दे रही हैं. 

कई लोग तो पूछ रहे हैं कि आखिर वजह क्या है जो इतना गुस्सा फोटोशूट में दिखाया जा रहा है.