2 May 2025
Credit: Instagram
मौनी रॉय टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. मौनी ने साल 2006 में सुपरहिट शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से एक्टिंग डेब्यू किया था.
शो में कृष्णा तुलसी के किरदार में मौनी को काफी पसंद किया गया था. इसके बाद उन्होंने कई शोज किए.
लेकिन एकता कपूर के शो 'नागिन' ने मौनी के करियर को नई उड़ान दी. सुपरनेचुरल शो में 'नागिन' बनकर मौनी टीवी की टॉप एक्ट्रेस बन गईं.
टीवी पर कामयाबी के झंडे गाड़ने के बाद मौनी ने फिल्मों का रुख किया. मौनी ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बिग बजट फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी काम किया. इसके अलावा भी वो कई फिल्मों में नजर आई थीं.
लेकिन फिल्मों में मौनी को अब तक वो मुकाम या सक्सेस नहीं मिल पाया है, जो उन्हें टीवी इंडस्ट्री में मिला है.
फिल्मों में कदम जमाने में मौनी अभी भी स्ट्रगल कर रही हैं. उन्हें अब तक कोई लीड एक्ट्रेस का बड़ा रोल नहीं मिला है.
मगर अब मौनी 'भूतनी' फिल्म में नजर आई हैं. इस फिल्म में संजय दत्त जैसे बड़े स्टार संग वो स्क्रीन शेयर कर रही हैं. फिल्म में सनी सिंह और पलक तिवारी भी अहम रोल में हैं.
अब सवाल है कि क्या 'नागिन' के बाद मौनी को 'भूतनी' बनकर फिर से करियर में उड़ान मिलेगी या नहीं? मूवी में ऑडियंस को मौनी का काम पसंद आया है.