'दिन में खाईं 30 गोलियां-बढ़ा वजन,' दर्द में बीते नागिन एक्ट्रेस के 3 महीने, बोलीं- जिंदगी खत्म... 

3 May 2024

Credit: Instagram

मौनी रॉय टेलीविजन इंडस्ट्री की बड़ी एक्ट्रेस हैं, जो बॉलीवुड मूवीज में भी अपनी धाक जमाने के लिये मेहनत कर रही हैं. 

जब बीमार हुईं मौनी 

Mashable India को दिये इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर कीं.

मौनी बताती हैं कि नागिन शो करने से पहले उनकी जिंदगी में एक फेज आया जब उन्हें लगा कि अब वो नहीं बच पाएंगी. एक्ट्रेस कहती हैं- नागिन शुरू होने से पहले मैं गंभीर रूप से बीमार थी. 

'मैंने झलक दिखला जा 9 खत्म किया था. मुझे L4-L5 की समस्या हो गई थी, जिससे मैं सीधा खड़ा नहीं हो पाती थी. मैं एक दिन में 30 गोलियां लेती थी. इंजेक्शन लगते थे.'

'मैं लगभग 3 महीने तक बिस्तर पर थी. मेरा वजन बढ़ गया था. इस दौरान मुझे नागिन शो के लिये कॉल आया.' 

'क्योंकि मैं नागिन से पहले देवों के देव महादेव कर चुकी थी. इसलिये मैं एक और फैंटेसी फिक्शन नहीं करना चाहती थी.'

'जब मैं प्रोडक्शन हाउस गई, तो मुझे स्टोरी सुनाई गई. मैंने उनसे कहा कि एक बार मैं एकता मैम से मिलना चाहती हूं.' 

'मुझे याद जब मैं एकता मैम से मिली. वो इस प्रोजेक्ट को लेकर बहुत पैशिनेट थीं. उन्होंने मुझे जैसे इसकी स्टोरी नरेट की मैं इसे करने के लिये राजी हो गई.'

'नागिन कुछ महीनों का शो था, लेकिन इसे लोगों ने इतना पसंद किया कि ये 11 महीनों तक चला. मैं इस शो का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं.'

मौनी ने अपने करियर की शुरुआत 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' शो से की थी. वो 'जरा नचके दिखा', 'कस्तुरी', 'जुनून' जैसे शोज में भी दिखीं. सीरियल के अलावा उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है.