'बुरे लोग नरक में जाएंगे...', ट्रोल्स को एक्ट्रेस का दो टूक जवाब, बोली- कर्मों का फल...

22 Aug 2025

Photo: Instagram @imouniroy

पिछले कुछ समय से मोनी रॉय को लेकर खबर चल रही है कि एक्ट्रेस ने प्लास्टिक सर्जरी से अपना लुक बदला है. मौनी को यूजर्स काफी ट्रोल भी कर रहे हैं.

मौनी का फूटा गुस्सा

Photo: Instagram @imouniroy

मौनी आजकल वेब सीरीज 'सलाकार' में देखी जा रही हैं जो बीते हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई. इंटरव्यू में मौनी ने ट्रोल्स पर निशाने साधते हुए अपनी बात कही है. 

Photo: Instagram @imouniroy

मौनी ने कहा- मुझे ट्रोलिंग का बुरा लगता था और मैं लोगों को ब्लॉक कर देती थी. पर धीरे-धीरे जब मैं लोगों को समझने लगी तो मुझे फर्क पड़ना बंद हो गया. 

Photo: Instagram @imouniroy

पर हां, जब भी मैं एक खराब मूड में होती हूं या फिर मेरा दिन खराब होता है तो मैं सोचती हूं कि ये ट्रोल्स कहां जा रहे हैं. नरक में जा रहे हैं. 

Photo: Instagram @imouniroy

ये उनका बुरा कर्म है, उन्हें इसकी सजा मिल जाएगी. लेकिन वहीं दूसरी ओर मैं सोचती हूं कि ये सभी लोग बर्बाद हैं, क्योंकि स्क्रीन के पीछे बैठकर कुछ भी बकवास मेरे बारे में लिख रहे हैं.

Photo: Instagram @imouniroy

इनकी खुद की कोई आइडेंटिटी नहीं है. ये अपनी जिंदगी किसी दूसरे के बारे में भला-बुरा लिखकर बीत रही है. ये लोग बेकार की जिंदगी जी रहे हैं. 

Photo: Instagram @imouniroy

अगर इन ट्रोल्स को इसी से खुशी मिलती है तो ठीक है. रहो. आप लोग जो कर रहे हो करते रहो. मुझे फर्क नहीं पड़ता. ये आपके बुरे कर्म हैं, आपको मिल जाएंगे. 

Photo: Instagram @imouniroy