आधी रात को एक्ट्रेस के रूम में घुसने की हुई कोशिश, खतरा देख चिल्लाईं, बोलीं- मैं अकेली...

29 APR 2025

Credit: Instagram

मौनी रॉय जल्द मूवी भूतनी में नजर आने वाली हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में डरावने फैन एनकाउंटर का खुलासा किया है.

मौनी का खुलासा

मौनी के मुताबिक, एक अजनबी ने आधी रात को उनके होटल रूम के दरवाजे को खोलने की कोशिश की थी. इस वाकये को उन्होंने खौफनाक बताया.

एक्ट्रेस ने बॉलीवुड बबल संग बातचीत में कहा- मैं किसी छोटे शहर में थी. एक अजनबी ने आधी रात को मेरे होटल रूम की चाबी चुराकर दरवाजा खोलने की कोशिश की थी.

गनीमत रही कि उस वक्त मैं अकेली नहीं थी. मेरे साथ मेरी मैनेजर भी थी. जिसकी वजह से वो सिचुएशन थोड़ी कम डेंजरस हुई.

मौनी ने बताया कि जैसे ही उन्हें अंदाजा हुआ कि कोई अनजान शख्स उनके रूम में घुसने की कोशिश कर रहा है, वो जोर से चिल्लाने लगीं.

उन्होंने होटल के रिसेप्शन पर मदद के लिए कॉन्टैक्ट किया. लेकिन स्टाफ ने इसे खतरा मानने से इनकार किया. कहा कि शायद कोई हाउसकीपिंग से होगा.

मौनी ने रिसेप्शनिस्ट को फटकार लगाते हुए कहा कैसे कोई हाउसकीपिंग वाला आधी रात को कमरे में घुस सकता है. वो भी बिना डोर बेल बजाए.

वर्कफ्रंट पर मौनी की हॉरर कॉमेडी मूवी भूतनी सिनेमाघरों में 1 मई को रिलीज होगी. इसमें संजय दत्त, सनी सिंह, पलक तिवारी भी दिखेंगी.