40% सोशल मीडिया, 20% फिल्म, 40% एंडॉर्समेंट... 'टीवी की नागिन' की करोड़ों में कमाई

31 Oct 2024

Credit: Mouni Roy

पॉपुलर टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' फेम मौनी रॉय, टीवी से फिल्मों में शिफ्ट कर चुकी हैं. कई आइटम नंबर्स भी इन्होंने किए हैं. 

मौनी की कितनी इनकम?

मौनी आज के समय में वेब सीरीज औऱ फिल्मों में हीरोइन का तो नहीं, बल्कि सपोर्टिंग रोल में नजर आती हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस पति सूरज के साथ कई बिजनेस, में पैसा इन्वेस्ट करती दिखती हैं. 

हाल ही में एक इंटरव्यू में मौनी ने अपनी इनकम के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि मैं टीवी से फिल्मों में आई, लेकिन फिल्मों से मेरी कमाई इतनी नहीं है. 

"मैं इससे ज्यादा ब्रैंड एंडॉर्समेंट्स और सोशल मीडिया से कमा लेती हैं. कई रेस्त्रां मैंने खोले हैं, जिसमें मेरे हिस्से का इन्वेस्टमेंट मैंने किया है."

"सच कहूं तो मेरी 40 पर्सेंट कमाई सोशल मीडिया से होती है, 20 पर्सेंट कमाई फिल्मों से और 40 पर्सेंट कमाई ब्रैंड एंडॉर्समेंट्स से होती है."

"मैं करीब 50 फीसदी अपनी इनकम सेव करती हूं, जिससे फ्यूचर मेरा सिक्योर रहे. 50 पर्सेंट जो बचता है, उसे मैं खर्च करती हूं."

बता दें कि मौनी रॉय को आखिर बार डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज 'शोटाइम' में देखा गया था. इसमें इन्होंने इमरान हाशमी की गर्लफ्रेंड का रोल अदा किया था.