13 Apr 2025
Credit: Instagram
'नागिन' फेम एक्ट्रेस मौनी रॉय बीते लंबे समय से ट्रोल्स के निशाने पर हैं. मौनी को लेकर ऐसी चर्चा है कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी कराई है.
दरअसल, मौनी कुछ समय पहले एक इवेंट में पहुंची थीं. उनके माथे पर बैंग्स देख लोगों ने दावा किया कि मौनी अपने माथे की सर्जरी छुपाने की कोशिश कर रही हैं.
कई लोगों को मौनी का लुक भी बदला-बदला लगा. दावा किया गया कि मौनी ने सर्जरी से माथा छोटा कराया है. वहीं, कईयों ने दावा किया था कि एक्ट्रेस ने लिप सर्जरी कराई है. मौनी को उनके लुक पर खूब ट्रोल किया गया.
अब मौनी ने ट्रोलिंग पर फाइनली चुप्पी तोड़ी है और हेटर्स को जवाब दिया है. दरअसल, मौनी बीते दिन एक फैशन शो में शामिल हुईं.
इस दौरान मौनी से उनकी ट्रोलिंग पर सवाल किया गया. इसपर एक्ट्रेस ने जवाब दिया- कुछ नहीं...देखती ही नहीं. लोगों को उनका काम करने देते हैं.
मौनी ने आगे कहा- मैं ऐसी बातों पर ज्यादा ध्यान ही नहीं देती हूं. अगर आप स्क्रीन के पीछे छुपकर किसी को ट्रोल करते हो और अगर इसमें आपको खुशी मिलती है तो करते रहिए.
वर्क फ्रंट की बात करें तो मौनी जल्द ही फिल्म भूतनी में नजर आएंगी. फिल्म में मौनी के साथ संजय दत्त, पलक तिवारी, सनी सिंह भी होंगे. फिल्म 18 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी.