26 AUG
Credit: Instagram
नागिन शो और ब्रह्मास्त्री जैसी बड़ी फिल्म का हिस्सा रहीं मौनी रॉय ने अपनी आपबीती बयां की है. उन्होंने अपने लुक्स पर बात की है.
मौनी ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में बताया कि कैसे करियर के शुरुआत में उनके लुक्स पर कमेंट किए जाते थे. बीते सालों में उनके चेहरे में काफी बदलाव आए हैं.
मौनी ने कहा- मुझे हमेशा कहा जाता था कि मैं कोई बहुत खूबसूरत लड़की नहीं हूं. मेरे लिए ये ठीक भी था. लेकिन जब मैं मुंबई आई तो मुसीबत बन गई.
मुझे हमेशा टोका जाता कि मैं हीरोइन मटेरियल नहीं लगती. अब मुझे समझ आता है, लेकिन तब जब मैं 19 साल की थी, तब बहुत मुश्किल होती थी.
मैं बहुत रोती थी. जब मैं घर जाती थी तो मैं सोचती थी, क्योंकि एक ही कमरे में, मेरे सामने ऐसी बातें होती थीं. मैंने सुना है.
एक लड़की जो कूच बिहार से है. हम जिस सिम्पल परिवार में बड़े हुए हैं, वहां ऐसे मटेरियल एजेंडा नहीं हुआ करते थे. मुझे पता था कि मुझे पढ़ना है.
मैं एक अलग ही दुनिया से आती हूं, मुझे नहीं पता हेयर और मेकअप के बारे में, कैसे अपने आप को प्रेजेंट करना है. लेकिन मैंने ऑब्जर्व किया और समझा कि कैसे क्या करना है.
लोगों को तो जो कहना है कहेंगे ही, आपको खुद से प्यार करना है. शुक्रगुजार हूं कि भगवान में मुझे वो बुद्धि दी.
कहा जाता है कि मौनी ने कॉस्मेटिक सर्जरी की मदद से ट्रांसफॉर्मेशन लिया है. उनके इस स्टेटमेंट पर भी यूजर्स कमेंट कर कह रहे हैं कि रोती थी इसलिए सर्जरी से सब बदल लिया.