वेकेशन पर मौनी, शेयर की तस्वीर, फैन्स बोले- इतनी कमजोर क्यों हो गईं?
मौनी रॉय इस समय पति सूरज संग दुबई में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं.
दुबई में टाइम स्पेंड करते हुए मौनी अपने फैशन का भी खास ख्याल रख रही हैं.
लेटेस्ट फोटोज इस बात का सबूत है जो मौनी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
मिनी ब्रॉन्ज शिमरी स्कर्ट, मोनोकनी ग्रे फिटेड टॉप, लॉन्ग ब्लैक कोट और मिनीमल मेकअप.
मौनी रॉय का फैशन स्टेटमेंट ऑन प्वॉइंट नजर आ रहा है.
अपने लुक को कम्प्लीट करने के लिए मौनी ने ब्लैक स्ट्रींग बैग कैरी किया हुआ है.
लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है कि मौनी रॉय की इन फोटोज को देख फैन्स अजीब रिएक्ट कर रहे हैं.
एक यूजर ने मौनी रॉय के वेट लॉस को लेकर सवाल किया है.
दूसरे ने कहा है कि मौनी इतनी कमजोर है या मुझे ही लग रही है.