व्हाइट ट्रांसपेरेंट ड्रेस में मौनी रॉय

6 September 2021 By: Priya Shandilya
Credit: @mouniroy

मौनी रॉय सोशल मीड‍िया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों की वजह से बेहद पॉपुलर हैं. 

Credit: @mouniroy

उन्होंने व्हाइट ट्रांसपेरेंट आउटफ‍िट में एक बार फिर फैंस का ध्यान खींचा है. 

Credit: @mouniroy

मौनी ने व्हाइट स्टाइल‍िश ब्लाउज और मैचिंग ट्रांसपेरेंट श‍ियर स्टॉल में अपनी तस्वीरें शेयर की है. 

Credit: @mouniroy

इस आउटफ‍िट के साथ उन्होंने हेवी व्हाइट ईयर‍िंग्स पहने हैं. उनका यह लुक इंटरनेट पर वायरल है. 

Credit: @mouniroy

फ‍िगर फ्लॉन्ट करती मौनी का यह स्टन‍िंग लुक देख सेलेब्स और फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Credit: @mouniroy

इससे पहले मौनी ने ब्लू ट्रेड‍िशनल लुक में अपनी तस्वीरें साझा की थी. 

Credit: @mouniroy

ब्लू एंड सिल्वर वर्क वाले इंड‍ियन अटायर और स्टोन स्टडेड लॉन्ग ईयर‍िंग्स में वे कमाल की लग रही हैं. 

Credit: @mouniroy

कैमरे पर स्टाइल‍िश पोज देती मौनी इनमें बेहद खूबसूरत नजर आईं. 

Credit: @mouniroy/@subisamuel

मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्ल‍िक करें