व्हाइट ट्रांसपेरेंट ड्रेस में मौनी रॉय
6 September 2021
By: Priya Shandilya
Credit: @mouniroy
मौनी रॉय सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों की वजह से बेहद पॉपुलर हैं.
Credit: @mouniroy
उन्होंने व्हाइट ट्रांसपेरेंट आउटफिट में एक बार फिर फैंस का ध्यान खींचा है.
Credit: @mouniroy
मौनी ने व्हाइट स्टाइलिश ब्लाउज और मैचिंग ट्रांसपेरेंट शियर स्टॉल में अपनी तस्वीरें शेयर की है.
Credit: @mouniroy
इस आउटफिट के साथ उन्होंने हेवी व्हाइट ईयरिंग्स पहने हैं. उनका यह लुक इंटरनेट पर वायरल है.
Credit: @mouniroy
फिगर फ्लॉन्ट करती मौनी का यह स्टनिंग लुक देख सेलेब्स और फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
Credit: @mouniroy
इससे पहले मौनी ने ब्लू ट्रेडिशनल लुक में अपनी तस्वीरें साझा की थी.
Credit: @mouniroy
ब्लू एंड सिल्वर वर्क वाले इंडियन अटायर और स्टोन स्टडेड लॉन्ग ईयरिंग्स में वे कमाल की लग रही हैं.
Credit: @mouniroy
कैमरे पर स्टाइलिश पोज देती मौनी इनमें बेहद खूबसूरत नजर आईं.
Credit: @mouniroy/@subisamuel
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी देखें
स्टार बन बदले फराह खान के कुक के तेवर, बना ली गर्लफ्रेंड? परेशान हुई पत्नी
'टीम के बिना ट्रैवल करते हैं रणबीर, एयरपोर्ट पर खुद लाइन में लगते हैं-अकेले खाते हैं खाना'
बहन शाहीन के बॉयफ्रेंड संग आलिया की पूल पार्टी, क्या रिश्ता हो गया पक्का?
कटोरे के लिए अंकिता-मुन्नवर में हुई हाथापाई! शो का फनी वीडियो वायरल