व्हाइट ट्रांसपेरेंट ड्रेस में मौनी रॉय
6 September 2021
By: Priya Shandilya
Credit: @mouniroy
मौनी रॉय सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों की वजह से बेहद पॉपुलर हैं.
Credit: @mouniroy
उन्होंने व्हाइट ट्रांसपेरेंट आउटफिट में एक बार फिर फैंस का ध्यान खींचा है.
Credit: @mouniroy
मौनी ने व्हाइट स्टाइलिश ब्लाउज और मैचिंग ट्रांसपेरेंट शियर स्टॉल में अपनी तस्वीरें शेयर की है.
Credit: @mouniroy
इस आउटफिट के साथ उन्होंने हेवी व्हाइट ईयरिंग्स पहने हैं. उनका यह लुक इंटरनेट पर वायरल है.
Credit: @mouniroy
फिगर फ्लॉन्ट करती मौनी का यह स्टनिंग लुक देख सेलेब्स और फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
Credit: @mouniroy
इससे पहले मौनी ने ब्लू ट्रेडिशनल लुक में अपनी तस्वीरें साझा की थी.
Credit: @mouniroy
ब्लू एंड सिल्वर वर्क वाले इंडियन अटायर और स्टोन स्टडेड लॉन्ग ईयरिंग्स में वे कमाल की लग रही हैं.
Credit: @mouniroy
कैमरे पर स्टाइलिश पोज देती मौनी इनमें बेहद खूबसूरत नजर आईं.
Credit: @mouniroy/@subisamuel
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी देखें
BB19: 'चिकन' न मिलने पर भड़कीं ब्यूटी क्वीन नेहल, सिसक कर लगीं रोने, बोलीं- भूखी रहूं?
8 बार फेल हुआ IVF, सालों बाद प्रेग्नेंट हुई थी एक्ट्रेस-हुआ मिसकैरेज, बोली- अंधेरा...
भारती के घर विराजे गणपति, बेटे ने बजाया ढोल, कॉमेडियन बोलीं- बाप्पा से बेटी मांगी है
गणेश चतुर्थी पर संजय दत्त घर लाए करोड़ों की कार, दिखाया टशन, PHOTOS