छोटे और बड़े ... दोनों पर्दे की स्टार हैं मौनी रॉय.
मौनी अपने स्टनिंग लुक से हमेशा ही अपने फैंस को प्रभावित करती हैं.
मौनी फिलहाल मालदीव में एंजॉय कर रही हैं.
मालदीव से मौनी ने कुछ तस्वीरें साझा की हैं जिनमें वे बहुत ग्लैमरस लग रही हैं.
मौनी इस खूबसूरत सी-ब्लू आउटफिट में स्टनिंग लग रही हैं.
मौनी ने ट्यूल मैक्सी ड्रेस को मिनिमल एक्सेसरीज के साथ पेयर किया है.
मौनी पर फ्रिल टाइप और अमब्रेला कट ड्रेसेज काफी सूट करती हैं.
खुद को कॉन्फिडेंटली कैसे प्रेसेंट करना है यह मौनी अच्छे से जानती हैं.
मौनी की अदाएं उनके फैंस को बेहद पसंद आती हैं.